Jharkhand News: सीजीएल परीक्षा घोटाले की जांच कराएगी झारखंड सरकार, कांग्रेस नेता ने कहा- हम छात्रों के साथ
Jharkhand News: झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग की सीजीएल परीक्षा घोटाले को लेकर राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को कांग्रेस नेता ने सराहा है. उन्होंने कहा कि हम छात्रों के साथ हैं.
रांची: कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने शनिवार को झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग की सीजीएल परीक्षा घोटाले को लेकर सरकार की ओर से जांच की प्रतिबद्धता की सराहना की. उन्होंने कहा कि अगर छात्रों की मांग है, तो कांग्रेस पूरी तरह से उनके साथ है और सरकार इस मामले की गंभीरता से जांच करवाने के लिए तैयार है. राकेश सिन्हा ने कहा कि अगर छात्रों की तरफ से यह मांग उठती है कि इस मामले की जांच हो, तो हम इसकी पूरी तरह से समर्थन करते हैं. सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है और सभी संबंधित मामलों की जांच करेगी. छात्रों को भी मैं यह कहूंगा कि वे किसी भी राजनीतिक दल के बहकावे में ना आएं. बीजेपी केवल छात्रों को भड़काकर अपनी राजनीति करना चाहती है. सीजीएल परीक्षा घोटाले की जांच अब सीआईडी को सौंपी जा रही है, यह सरकार का एक जिम्मेदार कदम है.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जब सरकार संजीदगी के साथ काम करती है, तो किसी भी मामले की गंभीरता से जांच करवाई जाती है। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि इस मामले की जांच पारदर्शी तरीके से हो. उन्होंने छात्रों से अपील की है कि वह अपने भविष्य के निर्माण में सकारात्मक रूप से पहल करें और किसी भी राजनीतिक दल के बहकावे में ना आएं. अगर छात्रों की संतुष्टि जांच में है, तो सरकार इसका पूरा ध्यान रखेगी.
ये भी पढ़ें- 'माई-बहिन मान योजना' चुनावी घोषणा नहीं प्रतिबद्धता, मनोज झा ने कर दिया क्लियर
उन्होंने आगे कहा कि सरकार छात्रों के साथ खड़ी है, लेकिन कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन का काम है. उन्होंने हजारीबाग में छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर कहा कि अगर आंदोलन के दौरान कानून व्यवस्था भंग होती है, तो प्रशासन को अपना काम करना होता है. बीजेपी की राजनीति और मीडिया की टीआरपी के लिए यह सवाल उठाए जा रहे हैं.
इनपुट- आईएएनएस
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!