Jharkhand News: झारखंड विधानसभा चुनाव में हार के बाद शनिवार को प्रदेश भाजपा की समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में शामिल होने पहुंचीं कोडरमा से पार्टी की विधायक नीरा यादव ने कहा कि जीत हो या हार समीक्षा होनी चाहिए.
Trending Photos
रांचीः Jharkhand News: झारखंड विधानसभा चुनाव में हार के बाद शनिवार को प्रदेश भाजपा की समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में शामिल होने पहुंचीं कोडरमा से पार्टी की विधायक नीरा यादव ने कहा कि जीत हो या हार समीक्षा होनी चाहिए. वरना हम आगे बढ़ नहीं सकते हैं.
विधायक नीरा यादव ने कहा, क्या कमियां और खामियां हैं, उसको देखने के लिए समीक्षा होती है. हमारा शीर्ष नेतृत्व यहां आया है और हमारे प्रभारी, जिलाध्यक्ष समेत अन्य वरिष्ठ नेता अपनी राय देंगे. इस समीक्षा के दौरान जो बातें निकाल करके आएंगी, उसे सुधारने की कोशिश की जाएगी. यह समीक्षा बैठक पार्टी के लिए अच्छा संकेत है, निश्चित रूप से इसको जरूर होना चाहिए. इसमें कभी भी चूक नहीं होनी चाहिए और यह बैठक बहुत जल्द हो रही, जो बड़ी बात है. इसमें लोग अपनी बात रखेंगे.
यह भी पढ़ें- HIV: बिहार के इस जिले में तेजी से बढ़ रहे एचआईवी के मरीज, 6 माह में मिले 228 नए मरीज
उन्होंने कहा, भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जो बूथ अध्यक्ष के लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक सभी एक साथ बैठ कर चर्चा करते हैं और चुनाव के पहले हो या बाद में, सबसे पहले बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ ही संवाद करते हैं. भाजपा विधायक नीरा यादव ने कहा कि यह हमारी पार्टी के लिए सौभाग्य की बात है. हम एक कार्यकर्ता होने के नाते गर्व महसूस करते हैं. पार्टी ने हमेशा सिखाया है कि स्वाभिमान के साथ कोई समझौता नहीं करना है, क्योंकि हम राज्य और राष्ट्रहित के लिए कार्य करते हैं.
उन्होंने कहा, भाजपा में सभी एक परिवार के सदस्य हैं और इसी के नाते सभी एक परिवार होकर लड़ाई भी लड़ते हैं. लोकतंत्र की सुंदरता है कि कभी हम पक्ष में रहते हैं, तो कभी विपक्ष में. हम सब एक थे और हमेशा ही एक परिवार की तरह रहेंगे.
इनपुट- आईएएनएस के साथ
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!