Land For Jobs Case: नीतीश कुमार 10 से 15 दिनों में देंगे इस्तीफा! तेजस्वी पर चार्जशीट होते ही BJP ने बताया सीएम का अगला कदम
Land For Jobs Case: नौकरी के बदले जमीन (Land for Job Scam) मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर चार्जशीट दायर होते ही राज्य की सियासत एक बार फिर से गरमा गई है.
पटना: Land For Jobs Case: नौकरी के बदले जमीन (Land for Job Scam) मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर चार्जशीट दायर होते ही राज्य की सियासत एक बार फिर से गरमा गई है. एक बीजेपी ने तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग कर दी है तो वहीं दूसरी तरफ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव मजबूत व्यक्ति हैं. इन सबके बीच बीजेपी नेता अजय आलोक ने बड़ा बयान देते हुए सीएम नीतीश कुमार का अगला कदम बता दिया है. उन्होंने कहा कि आने वाले 10 से 15 दिन में नीतीश कुमार अपने पद से इस्तीफा देंगे.
अजय आलोक ने कहा कि क्या केस होगा तो चार्जशीट फाइल नहीं होगी? अभी तो कुछ दिन पहले ही लोग छाती पीट-पीटकर कह रहे थे कि अभी तक चार्जशीट फाइल क्यों नहीं की. अब जब चार्जशीट फाइल हो गई तो लोगों को अब नरेंद्र मोदी और बीजेपी की याद आ रही है और कह रहे हैं कि हमलोगों ने फंसा दिया. अजय आलोक ने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि 'बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से खाओ'.
अजय आलोक ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा- "रेलवे में नौकरी देने के बदले पैसा आप लो, नौकरी आप दो, गरीबों के पैसे ले लो, अगर एविडेंस मिल जाए तो उसे कंपनी बना लो, 4 करोड़ के मकान को 4 लाख का बता दो. एविडेंस है. जेडीयू ने इस मामले में पूरा एक बुकलेटरिलीज किया था. बीजेपी ने नहीं किया था. ललन सिंह ने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले की शिकयत मनमोहन सिंह से की थी. लालू यादव जेडीयू से जाकर पूछें कि नीतीश क्यों किए थे, अब तो फंस गए." अजय आलोक ने कहा कि भ्रष्टाचार की गारंटी अगर इनकी है तो कार्रवाई की गारंटी नरेंद्र मोदी की है.