Bihar Politics: लालू के वोटरों में सेंध लगाने 18 जनवरी को बिहार आएंगे एमपी के CM मोहन यादव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2053163

Bihar Politics: लालू के वोटरों में सेंध लगाने 18 जनवरी को बिहार आएंगे एमपी के CM मोहन यादव

Bihar Politics: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव 18 जनवरी को पटना आ रहे हैं. पटना में श्री कृष्ण चेतना विचार मंच की ओर से आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव को सम्मानित किया जाएगा.

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव (File Photo)

Bihar Politics: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. खासतौर पर बिहार में लालू प्रसाद यादव के वोटरों में सेंध लगाने के लिए प्लान तैयार कर लिया है. इसकी के तहत माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव बिहार के दौरे पर 18 जनवरी को आ रहे हैं. हालांकि, कहा जा रहा है कि यह राजनीकि दौरा नहीं है, लेकिन सियासी हलकों में चर्चा होने लगी की लालू यादव के वोटरों में बीजेपी ने सेंध लगाने की रणनीति बना ली है.

दरअसल, 18 जनवरी को पटना में श्री कृष्ण चेतना विचार मंच की ओर से आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को सम्मानित किया जाएगा. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कृष्ण चेतना विचार मंच के अध्यक्ष न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद करेंगे. विचार मंच की ओर से बुधवार को पटना में प्रेस कॉन्फेंस आयोजित की गई और बताया गया कि यह पूरी तरह से सामाजिक मंच है और राजनीति से कोई इसका लेना देना नहीं. 

प्रोफेसर अनिल कुमार ने बताया कि यह एक गैर राजनीतिक मंच है और इसमें सभी राजनीतिक दलों के यादव समाज से जुड़े लोग शामिल होंगे. मंच पर मोहन यादव के अलावा यादव समाज के गैर राजनीतिक लोग होंगे. यादव समाज से अब तक सबसे अधिक पढ़ा लिखा व्यक्ति कोई मध्य प्रदेश का सीएम बना है. 

उन्होंने कहा कि साइंस में मास्टर्स और एमबीए करने के बाद उन्होंने एलएलबी और पीएचडी किया है. ऐसी शैक्षणिक योग्यता के साथ वह सीएम बने हैं तो यादव समाज काफी गौरवान्वित है. इस उपलब्धि के लिए उन्हें सम्मानित करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है जिसमें यादव समाज के विभिन्न संगठन आकर मोहन यादव को सम्मानित करेंगे.

ये भी पढ़ें: राम मंदिर पर बदले विपक्षी दलों के सुर, JDU बोली- चंद्रशेखर से पूछे कब बने राम भक्त

जस्टिस राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि यह मंच एक गैर राजनीतिक मंच है और विभिन्न राजनीतिक दलों के जो लोग इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे. वह यादव समाज के एक समाजसेवी के रूप में ही पहुंचेंगे. 18 जनवरी को सुबह 11 बजे से श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का अभिनंदन और सम्मान कार्यक्रम रखा गया है.

रिपोर्ट: शिवम कुमार

Trending news