Jharkhand Politics: पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी की इंडिया गठबंधन के नेतृत्व की ख्वाइश ने झारखंड में सियासत तेज कर दी है. झारखंड में वर्तमान में इंडिया गठबंधन की सरकार है और ऐसे में नेतृत्व परिवर्तन के सवाल पर आपसी बयानबाजी शुरू हो गई है. एक तरफ जहां सत्ताधारी दल ने इंडिया गठबंधन के नेतृत्व परिवर्तन को जरूरत नहीं बताया. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के तेवर हमलावर हैं. इस गठबंध की खींचतान पर जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडे का कहना है कि यह बेहद गंभीर विषय है. हमारे गठबंधन का नेतृत्व कांग्रेस राष्ट्र स्तर पर कर रही है, लेकिन फिर भी अगर नेतृत्व परिवर्तन की बात होती है. तो राष्ट्र स्तर पर बैठक होकर इन चीजों पर मंथन किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मनोज पांडे ने आगे कहा कि हम समझते हैं कि अभी ऐसी कोई भी बात या इसकी जरूरत नहीं है, क्योंकि अभी सामान कोई चुनाव भी नहीं है. इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि  हमारे लिए यह महत्वपूर्ण नहीं है कि हम इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करें. इसका नेतृत्व हमें गठबंधन के साथियों ने हमें दिया था और कहा था कि राष्ट्र स्तर पर आप एक गठबंधन तैयार करें. उसे हमने पूरा किया. इसका परिणाम यह हुआ की 400 पार का नारा देने वाली भाजपा, अब दो-दो बैसाखी के सहारे सरकार चल रही है.


ये भी पढ़ें- नीतीश सरकार से नाराज हैं शिक्षक! तिरहुत स्नातक MLC उपचुनाव ने दिया बड़ा मैसेज


उन्होंने आगे कहा कि फिर भी अगर ऐसी कोई बात होती है तो राष्ट्रीय स्तर पर इस पर मंथन किया जाएगा. जो गठबंधन के साथ ही चाहेंगे वैसा निर्णय लिया जाएगा. वहीं इस मामले में बीजेपी नेता शिवपूजन पाठक ने कहा कि इंडिया गठबंधन जिस ढंग से बना है और जिस तरह से लोकसभा चुनाव में इसे बनाने की कोशिश की गई. ममता बनर्जी का क्या योगदान रहा है गठबंधन को बढ़ाने के लिए लोकसभा चुनाव ने इस सब ने देखा. ममता बनर्जी को अब कोई गंभीरता से गठबंधन में नहीं लेता है और उन्हें नेतृत्व नहीं मिल सकता है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!