रांचीः झारखंड विधानसभा में शुक्रवार से 5 अगस्त तक मॉनसून सत्र चलेगा. इसमें 1 अगस्त को दूसरी पाली में विशेष चर्चा संभव है. मानसून सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा सर्वदलीय बैठक की गई, जिसमें भाजपा ने नदारद रह कर सत्र को हंगामेदार रहने का संकेत दिया है. मानसून सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष की ओर से बताया गया कि सत्र 29 से लेकर 5 अगस्त तक चलेगा. यह मानसून सत्र काफी बेहतर और सतत रहेगा, इसमें जनहित का काम होगा, इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. पक्ष-विपक्ष से अपील की गई है कि शांतिपूर्वक जनता के मुद्दे पर बातें होगीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मानसून सत्र के लिए मिले 5 दिन
वहीं मानसून सत्र के दौरान विभागीय सचिव व संबंधित अधिकारियों की सत्र में उपस्थिति जरूरी है. मानसून सत्र में इस बार भले ही 4 से 5 दिन का समय मिला है, मगर इस मानसून सत्र में भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तरह से कमर कस ली है और वह सरकार को हर मुद्दे पर घेरने की तैयारी में है. विधायक सीपी सिंह ने कहा कि झारखंड में जिस प्रकार से सरकार चल रही है, लूट हो रही है. ईडी के छापे पड़ रहे हैं. यह सब मुद्दे ही मुद्दे हैं. लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है. सरकार पहले राज्य को ठीक करें, यह सारे मुद्दे हैं जो सदन के अंदर पार्टी उठाएगी. भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि, जानता हूं कि गठबंधन की इस सरकार को शर्म नहीं है. जब हम लोग प्रश्न उठाते हैं तो गठबंधन सरकार के विधायक मुस्कुराते हैं. जैसे इन लोगों को राज्य के लिए कोई फर्क नहीं पड़ता, आने वाले समय में जनता है इन लोगों को सबक सिखाएगी, मगर सत्ता के विपक्ष होने के नाते हम जनता की आवाज बनेंगे. 


भाजपा की ये है तैयारी
भाजपा के विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि झारखंड में कई ऐसे मुद्दे हैं जिससे सरकार भाग रही है. जैसे आंगनबाड़ी सेविका, बारिश नहीं होने के कारण सूखा की स्थिति हुई है. कई ऐसे ज्वलंत मुद्दे हैं. सरकार बच कर भाग रही है सभी मुद्दे पर विपक्ष होने के नाते सरकार सवाल पूछेंगे और उसका जवाब उनको देना होगा. मानसून सत्र को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि सरकार अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही है, और राज्य के विकास को देखकर विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है, इसलिए विपक्ष तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर सरकार को बदनाम करना चाहती है, कभी सरकार गिराते हैं कभी शपथ ग्रहण का समय देते हैं, विपक्ष का एजेंडा है कि कैसे हम सरकार को अस्थिर करके रखें ताकि जनता की उम्मीदों पर सरकार खड़ा ना हो सके, और सरकार को बदनाम कर उसकी छवि खराब करे. 


कांग्रेस भी है तैयार
कांग्रेस पार्टी के संसदीय मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि मॉनसून सत्र इस बार काफी बेहतर होगा. कम समय के लिए ही भले ही हो, पर यह राज्य की जनता के हित में होगा. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. इस दौरान जरूरी है कि जन मुद्दे ज्यादा उठें और उसका निदान सदन में किया जाए. विपक्ष ने तैयारी की है तो सरकार ने भी पूरी तैयारी कर ली है, जनता के हित पर बात होगी तो जरूर सरकार उनकी सुनेगी. 


यह भी पढ़िएः बिहार के 5 विधायक डॉन कुंदन सिंह के संपर्क में, माफिया जेल से बना रहा बड़ा प्लान