मुर्शिदाबाद दंगे पर कलकत्ता हाईकोर्ट की समिति की रिपोर्ट से पता चला है कि टीएमसी सरकार ने रामनवमी के शांतिपूर्ण आयोजनों पर हमला कर दंगाइयों को संरक्षण दिया. पुलिस ने भी जानबूझकर मूकदर्शक बनी रही.
Trending Photos
भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट एवं प्रदेश प्रवक्ता जयराम विप्लव ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर कलकत्ता हाईकोर्ट की गठित समिति की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि टीएमसी सरकार ने रामनवमी के शांतिपूर्ण आयोजनों को निशाना बनाकर दंगाइयों को संरक्षण दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार का दंगाइयों के साथ गठजोड़ और बहुसंख्यकों के खिलाफ सुनियोजित षड्यंत्र है.
विप्लव ने कहा कि रिपोर्ट से स्पष्ट होता है कि कितनी बड़ी साजिश रची गई थी. हमलावरों ने पानी का कनेक्शन काट दिया था, जिससे आग बुझाने का प्रयास विफल रहा. बेटबोना के ग्रामीणों द्वारा पुलिस को फोन किया गया, लेकिन पुलिस ने कोई जवाब नहीं दिया. विधायक घटनास्थल पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने तोड़फोड़ देखी और कोई कार्रवाई नहीं की. स्थानीय पार्षद महबूब आलम उपद्रवियों के साथ थे.
जयराम विप्लव ने सवाल उठाया कि टीएमसी, राजद और कांग्रेस जैसे इंडी गठबंधन के घटक दल हिंदुओं पर अत्याचार होने पर हमेशा मौन क्यों रहते हैं. उन्होंने कहा कि ये दल तुष्टिकरण के लिए संविधान और समाज दोनों को ताक पर रख देते हैं. "जहां हिंदू पीड़ा में हैं, वहां ये गठबंधन राजनीतिक चुप्पी का अपराधी बन जाता है."
उन्होंने आगे कहा कि राजद और कांग्रेस की चुप्पी इस बात का प्रमाण है कि उन्हें न्याय की परवाह नहीं, केवल वोट की चिंता है. "हिंदुओं के खून पर भी इनकी चुप्पी सौदेबाजी है. यह दोगला चरित्र है, जो धर्मनिरपेक्षता का मुखौटा पहनकर बहुसंख्यकों पर हमलों पर चुप रहता है."
जयराम विप्लव ने कहा कि हाईकोर्ट की रिपोर्ट से साबित हो गया है कि पुलिस जानबूझकर मूकदर्शक बनी रही. बिना सरकार की सहमति इतनी बड़ी हिंसा संभव नहीं थी. 'दंगाई सड़कों पर थे और सरकार पर्दे के पीछे थी.' विप्लव ने कहा कि इंडी गठबंधन की चुप्पी और टीएमसी की भूमिका पर अब देश की जनता को निर्णायक फैसला लेना होगा. जयराम विप्लव ने कहा 'जो एक धर्म के विरुद्ध ऐसी हिंसा को प्रायोजित करते हैं, वे देश के साथ भी नहीं हो सकते.'
ये भी पढ़ें- बिहार के छोटे शहर से निकला बड़ा साइबर हीरो, NASA को दिखाई सबसे बड़ी तकनीकी चूक
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!