Pappu Yadav: 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर पप्पू यादव बोले- पहले EVM और बैलेट पेपर पर बात करे सरकार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2558091

Pappu Yadav: 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर पप्पू यादव बोले- पहले EVM और बैलेट पेपर पर बात करे सरकार

Pappu Yadav News: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' का विरोध किया. उन्होंने कहा कि सरकार इस बिल से पहले ईवीएम और बैलेट पेपर पर बात करे.

पप्पू यादव

Pappu Yadav On One Nation One Election: केंद्र की मोदी सरकार ने आज (शनिवार, 14 दिसंबर) को 'वन नेशन वन इलेक्शन' बिल लोकसभा में पेश कर दिया है. इस बिल को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. सत्ता पक्ष जहां इस बिल के समर्थन में है तो वहीं विपक्ष लगातार इस बिल पर आपत्ति जता रही है. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' का विरोध करते हुए EVM और 'वन नेशन वन जस्टिस' की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन का कोई मतलब नहीं है. सरकार इस बिल से पहले ईवीएम और बैलेट पेपर पर बात करे. चुनाव जो महंगा हो रहा है. 300 से 400 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं. देश के लोगों के टैक्स का पैसा चोरी कर चुनाव में लगाया जा रहा है. चुनाव के मार्केटिंग की जा रही है.

पप्पू यादव ने कहा कि टैक्स के पैसे से विज्ञापन दिए जा रहे हैं. टैक्स के पैसे से जो खैरात बांटी जा रही है उसे रोका जाना चाहिए. सरकार को 'वन नेशन वन हेल्थ', वन नेशन वन एजुकेशन', 'वन नेशन वन जस्टिस' की बात करनी चाहिए. सरकार को आजादी और मौलिक अधिकारों की बात करनी चाहिए. लोगों को रोजगार नहीं मिला है उसकी बात करे. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि संविधान पर बोलने का हक सबको है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री हैं. जब एक उंगली दुनिया की तरफ उठती है, तो तीन उंगलियां खुद की तरफ उठनी चाहिए और मैंने अभी कहा कि जो लोग गुल्लक बेचने में शामिल थे, ईडी ने उनके माता-पिता को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया है.

ये भी पढ़ें- जातीय जनगणना पर ललन सिंह ने अखिलेश यादव की पोल खोल दी! राहुल-प्रियंका को भी सुनाया

वहीं एनडीए सांसदों ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' को देश के लिए जरूरी बताया है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर कहा कि विपक्ष को चाहिए कि इस पर चर्चा हो. केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. अब आगे का काम इससे संबंधित मंत्रालय करेंगे. विपक्ष को सदन में अच्छी चर्चा करनी चाहिए. जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' को स्वागत योग्य कदम बताया. हालांकि, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 'वन नेशन-वन इलेक्शन' भारतीय जनता पार्टी की जुगाड़ योजना है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news