Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2804654
photoDetails0hindi

Aishwarya Raj: BJP विधायक की पत्नी ऐश्वर्या राज बनीं 'मिसेज बिहार', देखें फोटोज

BJP MLA Wife Aishwarya Raj: बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत सिंह की पत्नी ऐश्वर्या राज ने ‘मिसेज बिहार 2025' का खिताब जीतकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन पटना में किया गया था, जहां ऐश्वर्या ने आत्मविश्वास, प्रतिभा और शालीनता के दम पर यह खिताब अपने नाम किया.

ऐश्वर्या राज ने जीता मिसेज बिहार 2025 का खिताब

1/8
ऐश्वर्या राज ने जीता मिसेज बिहार 2025 का खिताब

भोजपुर जिले के तरारी से बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत की पत्नी ऐश्वर्या राज ने मिसेज बिहार 2025 का खिताब जीतकर नया इतिहास रच दिया है. ऐश्वर्या ने 14 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए जीत का ताज अपने सिर सजाया है.

बाहुबली नेता सुनील पांडेय की बहू है

2/8
बाहुबली नेता सुनील पांडेय की बहू है

मिसेज बिहार 2025 बनीं ऐश्वर्या राज के पति भोजपुर जिले की तरारी सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं. उनके ससुर सुनील पांडेय उर्फ नरेंद्र नाथ पांडेय भी विधायक रह चुके हैं. उनकी छवि बाहुबली नेता की रही है.

पटना में आयोजित हुआ था ग्रैंड फिनाले

3/8
पटना में आयोजित हुआ था ग्रैंड फिनाले

पटना में आयोजित हुए ग्रैंड फिनाले में ऐश्वर्या का आत्मविश्वास, संवाद कौशल और मंच पर उनकी गरिमा ने जजों का दिल जीत लिया. इस प्रतियोगिता में बिहार के अलग-अलग जिलों से कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया था. 

ऐश्वर्या ने 14 प्रतिभागियों को पछाड़ा

4/8
ऐश्वर्या ने 14 प्रतिभागियों को पछाड़ा

इस प्रतियोगिता में 21 से 55 साल की महिलाओं ने भाग लिया था, लेकिन ऐश्वर्या ने अपने प्रदर्शन से सभी को पीछे छोड़ दिया. 24 वर्षीय ऐश्वर्या ने ने ग्रैंड फिनाले में भाग लेने वालीं 14 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ दिया.

फर्स्ट रनरअप रहीं अपूर्वा गुप्ता

5/8
फर्स्ट रनरअप रहीं अपूर्वा गुप्ता

इस प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों के बाद कुल 14 प्रतिभागियों को ग्रैंड फिनाले के लिए चुना गया था. कांटे की टक्कर वाली प्रतियोगिता में अपूर्वा गुप्ता फर्स्ट रनरअप और शुभांगी बगेवादी सेकेंड रनरअप बनीं.

पटना की रहने वाली हैं ऐश्वर्या राज

6/8
पटना की रहने वाली हैं ऐश्वर्या राज

ऐश्वर्या राज मूलरूप से पटना की रहने वाली हैं. खगौल के केंद्रीय विद्यालय में उन्होंने स्कूली शिक्षा ग्रहण की. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम और पटना विश्वविद्यालय से एमबीए की. वह एयर होस्टेस बनना चाहती थीं.

गुरुग्राम से एयरहोस्टेस का कोर्स किया

7/8
गुरुग्राम से एयरहोस्टेस का कोर्स किया

एयर होस्टेज बनने के लिए ऐश्वर्या ने गुरुग्राम के एक इंस्टीट्यूट से एयरहोस्टेस का कोर्स भी किया था. हालांकि, उनका सपना पूरा नहीं हो सका. बाद में फाइनेंस में मास्टर्स की डिग्री हासिल की और एक प्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कंपनी में काम भी किया.

बास्केटबॉल की नेशनल खिलाड़ी रह चुकीं

8/8
बास्केटबॉल की नेशनल खिलाड़ी रह चुकीं

ऐश्वर्या ने बास्केटबॉल और एथलेटिक्स में बिहार का प्रतिनिधित्व नेशनल लेवल पर किया है. ऐश्वर्या की लगभग 5 साल पहले ऐश्वर्या की शादी बाहुबली सुनील पांडेय के बेटे विशाल प्रशांत से हुई थी. विशाल और ऐश्वर्या के एक बेटा भी है.

;