Gaighat Assembly Seat: जदयू उम्मीदवारों की पहली सूची सामने आ गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने कुल 57 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया है. पहली सूची में 57 चेहरों में चार महिला उम्मीदवार भी शामिल है. इनमें मधेपुरा विधानसभा सीट से कविता साहा को उम्मीदवार बनाया गया है. समस्तीपुर सीट से अश्वमेघ देवी को टिकट मिला हैं. विभूतिपुर से रवीना कुशवाहा पार्टी को, गयाघाट सीट से कोमल सिंह को टिकट मिला है.
)
Gaighat Assembly Seat: जदयू के एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह और उनकी पत्नी लोजपा आर वैशाली की संसद बीना देवी की बेटी कोमल सिंह को इस बार जदयू ने अपना टिकट देकर गायघाट विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है, तो कहीं ना कहीं एनडीए में भी वंशवाद दिखता हुआ नजर आ रहा है.
)
मुजफ्फरपुर की बात करें तो 11 विधानसभा क्षेत्र वाला यह जिला दबंग छवि के माने जाने वाले दिनेश सिंह खुद मुजफ्फरपुर से जदयू के एमएलसी हैं और उनकी पत्नी लोजपा आर से वैशाली की सांसद है और यह उनका दूसरा कार्यकाल है.
)
इससे पूर्व की अगर बात करें तो वह गायघाट विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रह चुकी है. कहीं ना कहीं शुरू से ही उनकी राजनीतिक पकड़ मजबूत मानी जाती है. अब पति-पत्नी के बाद बेटी की बात करें तो 2020 के विधानसभा चुनाव में गायघाट विधानसभा क्षेत्र से जदयू एमएससी दिनेश सिंह ने अपनी बेटी कोमल सिंह को मैदान में उतारा था.
)
वह चुनाव हार गई थी, लेकिन बावजूद इसके एक बार फिर से 2025 के विधानसभा चुनाव में कोमल सिंह गायघाट विधानसभा क्षेत्र से जदयू से टिकट लेकर चुनावी मैदान में उतर गई है. तो कहीं ना कहीं इस बार के चुनाव में एनडीए में भी वंशवाद देखने को मिल रहा है.
)
जदयू एमएलसी दिनेश सिंह मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के पारु विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं और शुरू से ही उनकी राजनीति में धमाकेदार एंट्री रही है. वह एक दबंग जदयू के एमएलसी माने जाते हैं, जो लगातार जदयू से MLC बनते आ रहे हैं.
)
वर्तमान में वह सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर में स्थित अपने नए आवास में पूरे परिवार के साथ रहते हैं. वहीं उनके कारोबार की बात करें तो जमीन और इथेनॉल प्लांट उनका मुख्य व्यवसाय है. साथ ही कई तरह की व्यवसाय भी और उनका बताया जाता है.
)
अब जदयू एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह और वैशाली लोकसभा की सांसद बीना देवी की पुत्री कोमल सिंह का जेडीयू से टिकट लेकर गायघाट विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरने के बाद एनडीए पर भी वंशवाद का आरोप लगाते हुए दिख रहा है.
)
जदयू के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे कोमल सिंह ने कहा शीर्ष नेतृत्व के साथ गायघाट की जनता का भी आभार जताया है. कोमल ने कहा कि इस बार 225 सीटें NDA जीतेगी, जिसमें गायघाट भी शामिल होगा. हमारा लक्ष्य गायघाट को नंबर 1 बनाने का है. सीएम नीतीश ने युवा कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी दी है जिसे निभाउंगि युवाओं के लिए काम करूंगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़