इफ्तार के बाद मीडिया से बातचीत में प्रशांत किशोर ने वक्फ कानून को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर संसद में यह कानून पास होता है तो इसके लिए बीजेपी के साथ-साथ नीतीश कुमार भी जिम्मेदार होंगे.
उन्होंने जेडीयू पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी के पास इस कानून को रोकने के लिए पर्याप्त संख्या है. अगर वे चाहें, तो इसे पास होने से रोक सकते हैं.
प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया कि जन सुराज इस वक्फ कानून के पूरी तरह खिलाफ है. उन्होंने कहा कि यह कानून कई विवादों को जन्म देगा और इससे समाज में असंतोष बढ़ेगा.
उन्होंने यह भी कहा कि मुस्लिम समुदाय इस बिल को लेकर असहज महसूस कर रहा है. इसे लेकर पहले से ही कई तरह की चिंताएं जताई जा रही हैं.
प्रशांत किशोर ने सरकार से अपील की कि किसी भी कानून को लाने से पहले आम लोगों की राय ली जानी चाहिए. उन्होंने वक्फ कानून को जनता के हितों के खिलाफ बताया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़