Bihar Assembly By Election 2024: बिहार विधानसभा उपचुनाव के रिजल्ट आ गए हैं और सभी चारों सीट एनडीए के खाते में गए हैं. 2 सीटें भाजपा के खाते में गई हैं तो एक सीट पर जेडीयू और दूसरी पर जीतनराम मांझी की पार्टी की जीत हुई है. रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज सीटों पर हुए उपचुनाव में राजद को तो बड़ा झटका लगा ही, पहली बार विधानसभा चुनाव में उतरी प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी को भी करारी चोट लगी है. प्रशांत किशोर की पार्टी इस उपचुनाव में कोई खास कमाल नहीं कर पाए और अधिकांश जगहों पर उनकी पार्टी तीसरे नंबर पर रही. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

READ ALSO: Jharkhand Chunav Result: झारखंड हो या महाराष्ट्र, महिलाओं के हाथ जीत की चाबी


चुनाव में उतरने से पहले प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर, 2024 को जन सुराज पार्टी लांच की थी और बड़े बड़े ऐलान किए थे. हालांकि जब रिजल्ट निकला तब न तो राजद और न ही जन सुराज मुकाबले में दिखी. जन सुराज पार्टी का एक उम्मीदवार चौथे नंबर पर रहा तो बाकियों को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.


कैसा रहा जन सुराज पार्टी का प्रदर्शन?


तरारी सीट से भाजपा के विशाल प्रशांत 78,755 वोट लेकर विजयी रहे. इस सीट पर जन सुराज पार्टी की उम्मीदवार किरण सिंह तीसरे स्थान पर रहीं. उन्हें केवल 5622 वोट हासिल हुए. 


रामगढ़ सीट पर भाजपा के अशोक कुमार सिंह ने 62,257 वोट हासिल करते हुए जीत हासिल की. इस सीट पर जन सुराज पार्टी के सुशील कुमार सिंह चौथे नंबर पर रहे और उन्हें केवल 6513 वोट ही मिले. 


READ ASLO: झारखंड में हेमंत सोरेन का तो जादू चला ही, कांग्रेस और राजद ने ताल से ताल मिलाया


बेलागंज सीट पर हुए उपचुनाव में जेडीयू की मनोरमा देवी ने 73,334 वोट हासिल करते हुए जीत हासिल की. यहां जन सुराज पार्टी के मोहम्मद अमजद तीसरे स्थान पर रहे. उन्हें 17,285 वोट हासिल हुए. 


इमामगंज सीट की बात करें तो हम की दीपा कुमार ने 53,435 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की. इस सीट पर जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र पासवान तीसरे स्थान पर रहे. उन्हें 37,103 लोगों ने मत दिया.