Bihar Poilitics: प्रशांत किशोर फुल एक्शन में नजर में आ रहे हैं. वह बिहार में ताबड़तोड़ यात्रा कर रहे हैं. इसी कड़ी में वह बिहार के हाजीपुर पहुंचे, जहां से उन्होंने लालू-नीतीश के अलावा भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा है.
Trending Photos
Bihar Poilitics: जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर हाजीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने लालू यादव और नीतीश कुमार दोनों पर जोरदार हमला बोला है. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'दो साल पहले हम यात्रा के लिए वैशाली आए थे. उस वक्त से अभी दो लाख लोग जुड़ गए हैं'. पीके ने कहा कि 'लालू के डर से नीतीश को वोट देने वाले लोग अब बेहतर विकल्प ढूंढ रहे हैं'. इतना ही नहीं लालू और नीतीश पर हमला बोलने के बाद प्रशांत किशोर ने भाजपा को भी निशाने पर ले लिया. बता दें कि इसी 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाला है. ऐसे में पीके फुल एक्शन में नजर में आ रहे हैं. वह बिहार में ताबड़तोड़ यात्रा कर रहे हैं. इसी कड़ी में वह बिहार के हाजीपुर पहुंचे, जहां से उन्होंने लालू-नीतीश के अलावा भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा है.
यह भी पढ़ें: अजय के खिलाफ अलग कार्रवाई तो जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ अलग, कानून एक समान कैसे?
'बिहार के लोगों को मजदूर समझते हैं नीतीश कुमार'
सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि 'नितीश कुमार कैमरे पर अपने मंत्री परिषद के साथियों का नाम बता सकते हैं, उनकी यह स्थिति नहीं है और उनके भरोसे पूरा बिहार छोड़ा हुआ है. इसके लिए नीतीश कुमार से ज्यादा कहीं ना कहीं भाजपा वाले दोषी हैं. मान लीजिए कि आपको हमको पता होना हो, भाजपा के लोगों को तो पता है. क्या आपको लगता है कि गृह मंत्री, प्रधानमंत्री को यह पता नहीं कि नीतीश कुमार की मानसिक हालत क्या है. इसके बावजूद सिर्फ वोट के लिए या कुछ सांसदों के समर्थन के लिए पूरे बिहार को उन्होंने एक तरीके से हासीय पर छोड़ रखा है. यह चाहते हैं कि किसी तरह नीतीश कुमार का चेहरा आगे रखकर गठबंधन के तौर पर चुनाव जीत जाए. चुनाव जीतने के बाद नीतीश कुमार को हटाएंगे, हटाएंगे तो यह तो बिहार का दुर्भाग्य है'.
यह भी पढ़ें: पीट-पीटकर अंकित की हत्या, विरोध में बंद चतरा की दुकानें, पुलिस फोर्स तैनात
निशांत पर बोले पीके
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत को लेकर भी प्रशांत किशोर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, निशांत को लेकर के प्रशांत किशोर ने कहा कि 'आप लोग स्वतंत्र हैं, इस तरह का स्पैक्यूलेशन करने के लिए मेरा अपना एक जीवन में तरीका है. जो व्यक्ति राजनीति में नहीं है, उस पर मैं टीका टिप्पणी नहीं करता हूं. लालू जी के भी जो बच्चे या परिवार के सदस्य या किसी अभिनेता के परिवार के सदस्य जो राजनीति में नहीं हैं. उन पर टीका टिप्पणी करना उचित नहीं है. मैं जहां तक समझता हूं कि नीतीश जी के लड़के अभी राजनीति में नहीं है. जब राजनीति में आएंगे, तब टिका टिप्पणी की जाएगी. उन्हें या नीतीश कुमार ने इसकी ना कोई औपचारिक घोषणा की है, ना हम लोगों ने उसको देखा कि कहीं उनका कोई औपचारिक पत्र दिया गया है. यह तो पत्रकार बंधु लोग खुद से ही चलाते रहते हैं और आप स्वतंत्र हैं.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!