RJD विधायक ने नीतीश के नाम पर बोला हमला, कहा- गाली देंगे लोग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2086698

RJD विधायक ने नीतीश के नाम पर बोला हमला, कहा- गाली देंगे लोग

Bihar Politics: बिहार में लालू यादव की पार्टी राजद महागठबंधन छोड़ने के बाद से ही सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है. अब नीतीश कुमार को राजद के एक विधायक ने घेरा है.

RJD विधायक ने नीतीश के नाम पर बोला हमला, कहा- गाली देंगे लोग

पटना: Bihar Politics: बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि भविष्य में कोई भी पिता अपने बेटे का नाम नीतीश कुमार नहीं रखेगा. भाई वीरेंद्र ने कहा, “नीतीश कुमार ने इतनी बार पलटी मारी है कि देश में हर कोई उन्हें पलटूराम कहता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह उन्‍हें 'पलटूराम' कह चुके हैं और अब पूरे बिहार और देशभर में लोग उन्हें 'पलटूराम' कह रहे हैं.

पटना के मनेर विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक वीरेंद्र ने कहा, “उनके स्वार्थी कृत्य के कारण, कोई भी पिता भविष्य में अपने बेटे का नाम नीतीश नहीं रखेगा.” उन्‍होंने कहा कि नीतीश कुमार ने पिछले 10 वर्षों में चार चुनी हुई सरकारों को बर्बाद कर दिया. उन्होंने सबसे पहले 2014 में जीतन राम मांझी सरकार से समर्थन वापस ले लिया था और बिहार के मुख्यमंत्री बन गए थे. 2017 में उन्होंने महागठबंधन से गठबंधन तोड़ दिया, जिससे चुनी हुई सरकार गिर गई और अगले ही दिन उन्होंने भाजपा के साथ सरकार बनाई.

2022 में उन्होंने एनडीए से अपना गठबंधन तोड़ दिया, जिससे जदयू-भाजपा-हम सरकार गिर गई. इसके बाद उन्होंने राजद, कांग्रेस और वाम दलों की मदद से महागठबंधन सरकार बनाई. इस साल 28 जनवरी को नीतीश कुमार ने महागठबंधन से गठबंधन तोड़ दिया और सरकार बनाने के लिए फिर एनडीए से हाथ मिला लिया. उन्होंने कहा कि किसी ने अगर अपने बेटे का नीतीश कुमार नाम रखा भी है, तो वह नाम बदलने का प्रयास करेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि कहीं नीतीश कुमार के नाम से गाली ना पड़े. बता दें कि भाई वीरेंद्र गठबंधन के दिनों में भी नीतीश कुमार पर लगातार हमला बोलते रहते थे.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- बिहार की नई सरकार में कब होगा मंत्रिमंडल विस्तार, विधानसभा अध्यक्ष पद पर संशय बरकरार

Trending news