Bihar Politics: नीतीश बुजुर्ग और अनुभवी नेता, आखिर सम्राट चौधरी ने ऐसा क्यों दिया बयान?
Bihar Politics: सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के लिए बेहतर चेहरा हैं. बिहार के सीएम को पीएम का फेस बनाना चाहिए.
Bihar Politics: बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर बहुत बड़ा बयान दिया है. बीजेपी नेता (Samrat Chaudhary) ने नीतीश कुमार के INDIA ब्लॉक में पीएम पद की दावेदारी पर तंज कसते हुए सही बताया. सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बुजुर्ग और अनुभवी नेता हैं. वह भले ही बीमार चल रहे हैं. हालांकि, अब INDIA गठबंधन को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का चेहरा पसंद नहीं आ रहा है. तो इसमें अब हम क्या कर सकते हैं.
मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (Samrat Chaudhary) ने कहा कि जदयू बिहार में एक भी लोकसभा सीट नहीं जीत पाएगी. इतना ही नहीं सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने लालू (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी पर भी निशाना साधा. उन्होंने (Samrat Chaudhary) कहा कि जिस तरह से पिछले लोकसभा चुनाव में आरजेडी का खाता नहीं खुल पाया था. इस बार भी उसी तरह इंडिया ब्लाक में शामिल दलों का खाता बिहार में नहीं खुलेगा.
बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने दावा करते हुए कहा कि बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत होगी. नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता (Samrat Chaudhary) ने कहा कि लालू (Lalu Prasad Yadav) कई मामले में आज सजायफ्ता है. वह फिर जेल जाएंगे.
ये भी पढ़ें: लालू के वोटरों में सेंध लगाने 18 जनवरी को बिहार आएंगे एमपी के CM मोहन यादव
सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं. उनका (Lalu Prasad Yadav) परिवार भ्रष्टाचारी है. साल 1996 से लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और उनका पूरा परिवार सीबीआई और ईडी को झेल रहा है. मुख्यमंत्री रहते लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने बिहार में चारा घोटाला किया. लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के लिए जेल जाना कोई बड़ी बात नहीं है.