राम मंदिर के तर्ज पर बिहार में बनेगा माता सीता का मंदिर, सम्राट चौधरी का बड़ा बयान
Bihar News: राजगीर में सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि अगर बिहार में 2025 में बीजेपी की सरकार बनी, तो राम मंदिर के तर्ज पर बनेगा सीता माता का भव्य मंदिर. यह बयान उन्होंने बीजेपी महिला मोर्चा की दो दिवसीय बैठक के दौरान दिया.
Bihar News: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने माता सीता को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर बिहार में साल 2025 में बीजेपी की सरकार बनी, तो राम मंदिर के तर्ज पर सीता माता का भव्य मंदिर बनेगा. इस दौरान बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही बिहार सरकार की शराबबंदी नीति की चुटकी ली.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि पहले तो नीतीश कुमार ने बिहार के 11000 शराब की दुकान खुलवाकर लोगों को शराबी बनाया, फिर पूर्ण शराबबंदी का ढकोसला कर रहे हैं. बिहार में आज खुलेआम शराब की होम डिलीवरी की जा रही है. सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि बिहार में बीजेपी की सरकार बनी तो भू माफिया शराब माफिया और बालू माफिया या तो नेपाल भागेंगे या तो गया में इनका पिंडदान किया जाएगा.
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary), पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह और बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वांति श्रीनिवासन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: झारखंड में 4 सीटों पर दावा पेश करेगा JDU, नीतीश पर हुई ये बात
बता दें कि इससे पहले सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर एक बड़ा बयान दिया था. इस दौरान बीजेपी नेता (Samrat Chaudhary) ने नीतीश कुमार के INDIA ब्लॉक में पीएम पद की दावेदारी पर तंज कसा था. सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा था कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बुजुर्ग और अनुभवी नेता हैं. वह भले ही बीमार चल रहे हैं. हालांकि, अब INDIA गठबंधन को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का चेहरा पसंद नहीं आ रहा है. तो इसमें अब हम क्या कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:नीतीश बुजुर्ग और अनुभवी नेता, आखिर सम्राट चौधरी ने ऐसा क्यों दिया बयान?