पटना: बिहार की राजधानी पटना में आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में आज आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग पहुंचे. इस कार्यक्रम में ही तेजप्रताप यादव आदिवासी वेशभूषा में दिखे. तेज प्रताप यादव अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहते हैं और आज भी उन्होंने अपने बयान में कई बातें ऐसी कह दी कि इसके बाद सियासी बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


तेज प्रताप यादव ने कार्यक्रम में कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए जीतन राम मांझी पहुंचे थे तो उनसे से चप्पल खुलवा लिया गया. यह दलित पर किया गया अत्याचार है. नरेंद्र मोदी और अमित शाह के असली गुरु लालू यादव हैं और जब गुरु सामने आ जाता है तो झुकना ही पड़ता है. तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी लालू यादव की कॉपी करते हैं. 


ये भी पढ़ें- लगातार क्यों हो रहा 'सिल्क सिटी' में धमाका? फिर एक बम फटा, 1 की मौत तीन घायल


तेज प्रताप यादव ने कहा हम किसी धर्म का विरोध नहीं करते हैं लेकिन कुछ लोग धर्म में रहकर उसको तोड़ने का काम करते हैं. धर्म को आगे करके पीछे से भाई-भाई को लड़ने का काम करते हैं. 


तेज प्रताप ने कहा कि जीतन राम मांझी जब अमित शाह से मिलने गये तो मांझी से चप्पल खुलवा दिया गया और खुद अमित शाह चप्पल पहने रहे. अमित शाह इसका जवाब दें. दलितों  के साथ अत्याचार क्यों किया. इसका जवाब अमित शाह के पास नहीं है. अमित शाह खुद घबरा गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह के असली गुरु लालू यादव हैं. जब गुरु सामने आ जाता हो तो झुकना ही पड़ता है. उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी को गरीब जनता का काम करना चाहिए तो सूट-बूट पहन कर विदेश घूम रहे हैं. 


हमारे पिता लालू यादव सूट-बूट पहन कर विदेश नहीं गए. नरेंद्र मोदी बुलेट ट्रेन का जो हवाला देते हैं वह मेरे पिता लालू यादव के द्वारा दिया गया है. लालू यादव ने रेल को मुनाफा में किया और नरेंद्र मोदी घाटे में चला रहे हैं. स्पेशल पैकेज बीजेपी ने बात किया  कुछ नहीं हुआ. नरेंद्र मोदी ने पूरी तरह से देश को दुनिया में तोड़ने और बर्बाद करने का काम किया. आज संकल्प लेने की जरूरत है कि लालू यादव का जो विचार है उसको लेकर आगे चलें. जब हमें याद आया तो हमारे पिताजी एक तरफ हमको बैठाते थे और दूसरी तरफ तेजस्वी को उस समय हम लोगों को राजनीति उतना समझ में नहीं आता था लेकिन आज जिसके हाथ में लालटेन है उसकी जीत पक्की है.  


(Report- RUPENDRA SHRIWASTVA)