Tirhut MLC By-Election Result: तिरहुत स्नातक MLC उपचुनाव का रिजल्ट राजनीतिक दलों के लिए, दिग्गज नेताओं के लिए और ईवीएम का विरोध करने वालों के लिए बड़ा संदेश लेकर आया है.
Trending Photos
Tirhut Snatak Vidhan Parishad By-Election 2024: बिहार के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में हुए उपचुनाव का रिजल्ट सामने आ गया है. इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी बंशीधर बृजवासी की जीत हुई है. उन्होंने 10 हजार 536 वोटों से जन सुराज के प्रत्याशी डॉ विनायक गौतम को हराया है. इस चुनाव में बिहार की पढ़ी-लिखी जनता ने राजद और जेडीयू दोनों प्रमुख सियासी दलों को नकार दिया. राजद के गोपी किशन को 11 हजार 600 वोट मिले हैं. तो वहीं जेडीयू के अभिषेक झा को 10 हजार 316 वोट मिले हैं. जेडीयू का ना सिर्फ ढाई दशक पुराना किला दरका, बल्कि उसका प्रत्याशी चौथे नंबर पर खिसक गया.
2008 से जेडीयू नेता देवेश चंद्र ठाकुर इस सीट पर जीत दर्ज करते रहे हैं. देवेश चंद्र ठाकुर के सांसद बन जाने के कारण हुए उपचुनाव में नीतीश कुमार ने पार्टी प्रवक्ता अभिषेक झा को मैदान में उतारा था. लेकिन वो मुख्यमंत्री की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके. वे दूर-दूर तक लड़ाई में नहीं रहे. प्रशांत किशोर की नई नवेली पार्टी जन सुराज का कैंडिडेट उनसे कहीं बेहतर निकला और दूसरा स्थान हासिल किया.
ये भी पढ़ें- EVM के जमाने में बैलेट पेपर से क्यों होता है विधान परिषद का चुनाव? जानें कारण
तिरहुत विधान परिषद सीट की संरचना शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली और सीतामढ़ी को जोड़कर किया गया है. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में जेडीयू ने इन 4 में से 2 सीटों पर बड़ी जीत हासिल की थी. वहीं इस चुनाव में पार्टी की दुर्गति हो गई. यहां की जनता ने निर्दलीय प्रत्याशी बंशीधर बृजवासी को अपना आशीर्वाद दिया. बता दें कि वंशीधर पहले शिक्षक थे, लेकिन केके पाठक ने उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया था. वंशीधर ने इस बर्खास्तगी को पूरे चुनाव में मुद्दा बना लिया.
ये भी पढ़ें- लालू यादव के 'पलटासन' के बाद CM नीतीश भी 'पलटी' मारेंगे? क्यों अटकलों का बाजार गरम
सस्पेंड होने के बाद भी बंशीधर ने अपनी लड़ाई जारी रखी और शिक्षक नेता बनकर उभरे. वो सड़कों पर लगातार शिक्षकों की आवाज उठाते रहे, और उसी का नतीजा है कि एमएलसी उपचुनाव में उनको भारी समर्थन मिला है. उनकी इस प्रचंड जीत और जेडीयू की शर्मनाक हार की काफी चर्चा हो रही है. इन नतीजों को देखकर लगता है कि नीतीश कुमार सरकार से बिहार का शिक्षक नाराज चल रहा है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!