पटना बारिश: पॉलिथीन के कारण संप हाउस से पानी निकलने में हो रही है देरी, 11 पंप ऑन
Advertisement

पटना बारिश: पॉलिथीन के कारण संप हाउस से पानी निकलने में हो रही है देरी, 11 पंप ऑन

नगर विकास के इंजीनियर मनोज का कहना है कि सारे पंप लगे हुए हैं. यहां की परिस्थिति ठीक है. महामारी की जो आशंका है उसको लेकर छिड़काव किया जा रहा है. ब्लिचिंग का छिड़काव हो रहा है.

कचरा के कारण संप हाउस चोक कर जा रहा है.

पटना: आज जी मीडिया की टीम ने पटना स्थित पहाड़ी संप हाउस पहुंची. शहर के सारे संप हाउस का पानी यहीं आता है और यहां से पानी को पुनपुन नदी में भेजा जाता है. पानी के साथ-साथ यहां कचरा का भी बहाव था, जिसे मजदूर लगातार निकाल रहे थे. 11 पंप लगे हुए हैं. पॉलिथीन के कारण पानी निकासी की रफ्तार फिलहाल धीमी है. सारे संप हाउस का पानी डिस्चार्ज होकर यहीं आता है इस कारण से दबाव भी काफी ज्यादा है.

नगर विकास के इंजीनियर मनोज का कहना है कि सारे पंप लगे हुए हैं. यहां की परिस्थिति ठीक है. महामारी की जो आशंका है उसको लेकर छिड़काव किया जा रहा है. ब्लिचिंग का छिड़काव हो रहा है.

निरीक्षण करने पहुंचे परिवहन विभाग के सचिव और आपदा विभाग के ओएसडी संजय अग्रवाल ने बताया कि सारे संप हाउस चल रहे हैं. 24 घंटे काम कर रहे हैं. सभी लंप हाउस से पानी आ रहा है. बारिश के अलर्ट को लेकर पूर प्रशानिक महकमा अलर्ट पर है. उन्होंने बताया कि पलास्टिक का ढेर लगा हुआ, जो ड्रेनेज सिस्टम को चोक कर रहा है. उन्होंने लोगों से पॉलिथीन के उपयोग नहीं करने की सलाह दी.

मलाही पकड़ी चौक पर पानी का निकासी तो हो रहा है, लेकिन अब महामारी फैलने का डर है. नगर निगम की तरफ से फॉगिंग और ब्लिचिंग पाउडर ठीक तरह से नहीं दिया जा रहा है. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि सरकार और नगर निगम ठीक तरह से छिड़काव कर रही है.