कांग्रेस के CAA - NRC विरोध से हुए खुश प्रशांत किशोर, ट्वीट कर कही यह बड़ी बात
Advertisement

कांग्रेस के CAA - NRC विरोध से हुए खुश प्रशांत किशोर, ट्वीट कर कही यह बड़ी बात

जेडीयू नेता प्रशांत किशोर लगातार CAA और NRC को लेकर विरोधी रुख अपनाए हुए हैं. 

जेडीयू नेता प्रशांत किशोर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि वह कांग्रेस (Congress) द्वारा CAA और NRC का विरोध करने को अपना समर्थन देते हैं. बता दें जेडीयू नेता प्रशांत किशोर लगातार CAA और NRC को लेकर विरोधी रुख अपनाए हुए हैं. 

किशोर ने रविवार को ट्वीट किया, 'मैं NRC-CAA के विरोध में कांग्रेस का समर्थन करता हूं.' उन्होंने कहा, 'मैं कांग्रेस नेतृत्व का भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने एनआरसी और सीएए को सिरे से खारिज कर दिया है.' प्रशांत ने लिखा, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इस मामले में विशेष प्रशंसा के हकदार हैं.' 

fallback

उन्होंने कहा, 'हम सभी को आश्वस्त करना चाहेंगे कि CAA और NRC बिहार में लागू नहीं होगा.'

गौरतलब है कि सीएए और एनआरसी को लेकल प्रशांत किशोर पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर बयान दे चुके हैं.  इसके साथ ही आम आदमी पार्टी (AAP) ने छवि चमकाने के लिए इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (I-PAC) से समझौता किया है. बता दें आम आदमी पार्टी ने 2015 में दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 67 पर जीत दर्ज की थी. दिल्ली में 8 फरवरी को चुनाव होने हैं. ज्ञात हो कि किशोर आईपीएसी एडवोकेसी समूह चलाते हैं.