राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी चखेंगे बिहार का मशहूर जर्दालू आम, शाही लीची
Advertisement

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी चखेंगे बिहार का मशहूर जर्दालू आम, शाही लीची

बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने सोमवार को मीडिया को बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी राष्ट्रपति कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी सहित केंद्रीय मंत्रियों को भागलपुर का प्रसिद्ध जर्दालू आम भेजा गया है.

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी चखेंगे बिहार का मशहूर जर्दालू आम, शाही लीची. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार की प्रसिद्ध शाही लीची और जर्दालू आम का स्वाद चखेंगे. जर्दालू आम की खास पैकिंग कराकर सोमवार को दिल्ली भेज दिया गया. 

बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने सोमवार को मीडिया को बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी राष्ट्रपति कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी सहित केंद्रीय मंत्रियों को भागलपुर का प्रसिद्ध जर्दालू आम भेजा गया है.

इस प्रसिद्ध आम को सोमवार को 1500 अलग-अलग पैकेट में पैक कर भागलपुर से ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन से दिल्ली भेज दिया गया है.

उन्होंने बताया कि यह आम पहले दिल्ली स्थित बिहार भवन जाएगा, इसके बाद वहां से अलग-अलग विशिष्ट लोगों को भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि तैयार पैकेट में न केवल आम होंगे, बल्कि उसकी खासियत बताने के लिए एक-एक पम्पलेट भी भेजा गया है.

पम्पलेट में कहा गया है, "यह आम सिर्फ स्वाद में ही उत्तम नहीं है, बल्कि इसमें और भी कई खासियत हैं. इस आम में फाइबर अधिक होता है, जो पेट के लिए उत्तम है. यह सुपाच्य होता है. इसमें सुगर की मात्रा कम है, जिससे सुगर और रक्तचाप वाले मरीज भी इसे खा सकते हैं."

जर्दालू आम को जीआई (जियोग्राफिकल इंडिकेशन टैग) मिल चुका है, जिससे इसे अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिल गई है.

कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के 'वोकल फॉर लोकल' के मंत्र का पालन करते हुए जर्दालू आम को अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड बनाने की पहल की जा रही है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुबह सड़क मार्ग से शाही लीची की भी खेप दिल्ली भेजी जाएगी.

इधर, कृषि विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लीची और आम भेजने से पहले चुनिंदा बागों से इसका चयन किया जाता है और उसकी पैंकिग कराकर खास तरीके से गणमान्य लोगों को भेजा जाता है.
Input:-IANS