राष्ट्रपति के आगमन पर 3 दिन पूर्व से ही प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल डीएम नालंदा एसपी निलेश कुमार ने संयुक्त रूप से सुरक्षा एवं प्रशासनिक तैयारियां पूरी की है. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर 3 लेयर में सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है, जो चप्पे-चप्पे पर नजर रखने का काम करेंगे.
Trending Photos
राजगीर: भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज विश्व शांति स्तूप के 50 में वर्षगांठ के मौके पर राजगीर आएंगे. राष्ट्रपति 10:45 में विशेष हेलीकॉप्टर से राजगीर में पहाड़ियों के बीच विश्व शांति स्तूप पहुंचेंगे.
राष्ट्रपति के आगमन पर 3 दिन पूर्व से ही प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल डीएम नालंदा एसपी निलेश कुमार ने संयुक्त रूप से सुरक्षा एवं प्रशासनिक तैयारियां पूरी की है. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर 3 लेयर में सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है, जो चप्पे-चप्पे पर नजर रखने का काम करेंगे.
पहाड़ों के बीच शांति स्तूप के जंगलों में भी भारी संख्या में सुरक्षकर्मियो कई तैनाती की गई है. लगभग डेढ़ घंटा तक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिरकत करेंगे. इस दौरान साथ में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी मंत्री सरवन कुमार समेत कई मंत्री शिरकत करेंगे.
इस कार्यक्रम में जापान थाईलैंड बैंकॉक म्यंमार समेत कई देशों के बौद्ध भिक्षु विकास क्रम में शिरकत करेंगे और बौद्ध के द्वारा दिए गए उपदेशों का अनुकरण करेंगे.