गोपालगंज: उत्पाद विभाग ने जेसीबी की मदद से नष्ट की 37,000 लीटर शराब
Advertisement

गोपालगंज: उत्पाद विभाग ने जेसीबी की मदद से नष्ट की 37,000 लीटर शराब

जिले के कुल मिला कर 29 कांडों में जब्त की गई 37,000 लीटर शराब को जेसीबी की मदद से नष्ट किया गया है. इस दौरान विडियोग्राफी भी की गई है.

गोपालगंज में उत्पाद विभाग ने नष्ट किए 37000 लीटर शराब.

मुजफ्फरपुर: बिहार में शराब तस्करी जोरों पर जारी है. शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए उत्पाद विभाग भी सक्रिय है. मामला गोपालगंज का है जहां उत्पाद विभाग ने जिले के विभिन्न थानों में जब्त की गई शराब को कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट के पास खुले मैदान में नष्ट किया है.  

जिले के कुल मिला कर 29 कांडों में जब्त की गई 37,000 लीटर शराब को जेसीबी की मदद से नष्ट किया गया है. इस दौरान विडियोग्राफी भी की गई है.

आपको बता दें कि अधिकारी अरशद अजीज के आदेश पर शराब को नष्ट किया गया है. तो वहीं उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार  का कहना है कि  पूरी पारदर्शिता बरतते हुए शराब का विनिष्टीकरण किया गया है. शराब
में विदेशी शराब, चुलाइ शराब और स्प्रिट शामिल है.

वहीं उत्पाद अधीक्षक का कहना है कि शराब और शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए उत्पाद विभाग व पुलिस की ओर से विभिन्न तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं.
Preeti Negi, News Desk