सरदार पटेल जयंति पर धनबाद में कार्यक्रम का आयोजन, सांसद पशुपतिनाथ हुए शामिल
Advertisement

सरदार पटेल जयंति पर धनबाद में कार्यक्रम का आयोजन, सांसद पशुपतिनाथ हुए शामिल

रन फॉर यूनिटी में भारी संख्या में अर्धसैनिक बल के जवान, सरकारी कर्मी, स्कूली छात्र-छात्राएं और सिविल सोसायटी के लोग शामिल हुए.

धनबाद में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन

धनबाद: झारखंड के धनबाद में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के मौके पर धनबाद में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. सांसद पशुपतिनाथ सिंह मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, डीसी अमित कुमार, एसएसपी किशोर कौशल ने संयुक्त रूप से दौड़ में शामिल धावकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. धनबाद के रणधीर वर्मा चौक से शुरू होकर यह दौर डीआरएम मोड़ और सिटी सेंटर होते हुए वापस रणधीर वर्मा चौक पहुंची.

रन फॉर यूनिटी में भारी संख्या में अर्धसैनिक बल के जवान, सरकारी कर्मी, स्कूली छात्र-छात्राएं और सिविल सोसायटी के लोग शामिल हुए.

वही, मीडिया से बात करते हुए सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि आज का दिन सही मायने में यादगार है, क्योंकि आज ही के दिन सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म हुआ था. सरदार पटेल ने देश के सभी रियासतों को भारत में विलय करने में अपनी महती भूमिका निभाई थी. इसके अलावा आज से कश्मीर पूर्ण रूप से भारत का अभिन्न अंग बन गया.

उन्होंने कहा कि आज भारत का कानून पूर्ण रूप से पूरे देश में लागू होगा. एसएसपी किशोर कौशल ने भी रन फॉर यूनिटी के मौके पर धनबाद समेत सम्पूर्ण देशवासियों को बधाई दी और सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को याद किया, जिसके तहत उन्होंने देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया था.