रघुबर दास की सोरेन सरकार को नसीहत, निजी स्कूलों के लिए भी जारी करे आर्थिक पैकेज
Advertisement

रघुबर दास की सोरेन सरकार को नसीहत, निजी स्कूलों के लिए भी जारी करे आर्थिक पैकेज

v

उन्होंने बताया सरकार इच्छाशक्ति से चलती है. निजी स्कूलों के मामले में उन्होंने सरकार को पहल करने की नसीहत दी है. कहा कि कुछ पैकेज निजी स्कूलों को भी देनी चाहिए ताकि वे अपने शिक्षकों और कर्मचारियों का भुगतान कर सकें.

रघुबर दास की सोरेन सरकार को नसीहत, निजी स्कूलों के लिए भी जारी करे आर्थिक पैकेज. (फाइल फोटो)

जमशेदपुर: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड के जमशेदपुर में मोदी सरकार के अब तक के कार्यकाल की खूब सराहना की. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हर कसौटी पर खरी उतरी है. पहले कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने का काम किया गया. इसके अलावा सर्जिकल स्ट्राइक, कश्मीर मुद्दा, ट्रिपल तलाक, अयोध्या विवाद से लेकर वैश्विक संकट और कोरोना महामारी लड़ने और निपटने हेतु 20 लाख करोड़ पैकेज पर केंद्र सरकार की कुछ उपलब्धियां हैं.

रघुवर दास ने इस दौरान झारखंड सरकार को आड़े हाथ लिया. निजी स्कूलों के मामले पर निशाना साधते हुए शिक्षा मंत्री की ओर से दिए गए बयान को दास ने हास्यास्पद बताया. और कहा कि ऐसे सरकार नहीं चलती है. 

उन्होंने बताया सरकार इच्छाशक्ति से चलती है. निजी स्कूलों के मामले में उन्होंने सरकार को पहल करने की नसीहत दी है. कहा कि कुछ पैकेज निजी स्कूलों को भी देनी चाहिए ताकि वे अपने शिक्षकों और कर्मचारियों का भुगतान कर सकें.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मनरेगा से झारखंड सरकार 8 लाख मजदूरों का पेट नहीं भर सकती. 2015 में झारखंड की सत्ता संभालने के बाद 15 से 16 नीतियां एनडीए सरकार ने बनाई थी, जिसे हर स्तर के लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा सकता है. अगर सरकार चाहे तो पॉलिसी को लागू करके प्रवासियों और हुनरमंद युवाओं को रोजगार दे सकती है.