अयोध्या विवाद: फैसले से पहले झारखंड में अलर्ट, CM रघुवर ने की शांति बनाए रखने की अपील
आधी रात को झारखंड की राजधानी रांची और जमशेदपुर में पुलिस ने ऐतिहातन फ्लैग मार्च किया. सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों की छुट्टी रद्द कर दी गई है.
Trending Photos

रांची: राम जन्मभूमि मामले (Ayodhya Case) पर आज यानी शनिवार को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) फैसला सुनाएगा. चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में बनी संवैधानिक बेंच इस मामले में अपना फैसला सुनाएगी. अयोध्या मामले के संभावित फैसले के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सतर्क रहने की हिदायत दी है.
राज्यों को सभी संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षाकर्मी तैनात रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि देश में कहीं भी कोई अप्रिय घटना न हो. झारखंड (Jharkhand) के पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया है.
आधी रात को झारखंड की राजधानी रांची और जमशेदपुर में पुलिस ने ऐतिहातन फ्लैग मार्च किया. सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों की छुट्टी रद्द कर दी गई है.
अयोध्या मामले के फैसले को लेकर सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग की जा रही है. फेसबुक, ट्विटर या व्हाट्सएप के जरिए अफवाह फैलाने या आपत्तिजनक संदेश भेजने वाले पर सख्ती की जाएगी. सभी जिले के एसपी खुद फेसबुक और ट्विटर पर सक्रिय रहेंगे. रांची एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर विशेष सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
अयोध्या राम मंदिर पर शनिवार सुबह फैसला आने वाला है। झारखण्ड के सभी नागरिकों से अपील है कि फैसला जो भी हो हम उसे सहर्ष स्वीकार करें।
किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें।
कोई अफवाह फैलाये तो इसकी सूचना प्रशासन को दें। प्रशासन शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करे।
— Raghubar Das (@dasraghubar) November 8, 2019
वहीं, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. अपने संदेश में उन्होंने लिखा, 'अयोध्या राम मंदिर पर शनिवार सुबह फैसला आने वाला है. झारखंड के सभी नागरिकों से अपील है कि फैसला जो भी हो हम उसे सहर्ष स्वीकार करें. किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें. कोई अफवाह फैलाये तो इसकी सूचना प्रशासन को दें. प्रशासन शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करे.'
More Stories