जमशेदपुर: सावन की सोमवारी पर पूजा करने पहुंचे सीएम रघुवर दास, किया जलाभिषेक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar559159

जमशेदपुर: सावन की सोमवारी पर पूजा करने पहुंचे सीएम रघुवर दास, किया जलाभिषेक

सैकड़ों की संख्या में मौजूद भक्तजनों के साथ मुख्यमंत्री ने बारीडीह स्थित नदी घाट से जल उठाया. पुजारी ने रघुवर दास व उनके बेटे ललित दास को संकल्प दिलवाया और फिर उनकी यात्रा की शुरुआत हुई.

पुजारी ने रघुवर दास व उनके बेटे ललित दास को संकल्प दिलवाया. (फोटो साभार:@dasraghubar )

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर पूर्वी पहुंचे. यहां रघुवर दास सावन के तीसरे सोमवारी को हर साल निकलने वाली कलश यात्रा में शामिल हुए. 

सैकड़ों की संख्या में मौजूद भक्तजनों के साथ मुख्यमंत्री ने बारीडीह स्थित नदी घाट से जल उठाया. पुजारी ने रघुवर दास व उनके बेटे ललित दास को संकल्प दिलवाया और फिर उनकी यात्रा की शुरुआत हुई.

 

बारीडीह से शुरू होकर यात्रा करीब एक घंटे में सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर में जाकर समाप्त हुई. सूर्य मंदिर परिषर स्थित भगवान शिव के मंदिर में शिवलिंग पर मुख्यमंत्री ने जलाभिषेक किया. इस यात्रा में खास तौर पर महिलाओं की संख्या काफी अधिक नजर आई. बोलबम का नारा लगाते हुए सारे लोगों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. 

मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भगवान शिव से उन्होंने कुछ नही मांगा क्योंकि भगवान शिव व सूर्य ने उन्हें सब कुछ दे दिया है. उन्होंने कहा कि भगवान शिव से हमको संदेश मिलता है कि विष को पीकर भी अमृत देना यानी बुराइयों को खत्म कर अच्छाइयों को लोगों के बीच लाना है.