रघुवर दास बोले- 14 साल से भ्रष्ट राज्य में था झारखंड, 4 साल से बेदाग है हमारी सरकार
Advertisement

रघुवर दास बोले- 14 साल से भ्रष्ट राज्य में था झारखंड, 4 साल से बेदाग है हमारी सरकार

चौदह वर्षों से झारखंड राज्य की गिनती भ्रष्ट राज्यों में होती थी लेकिन बीते चार सालों में जब से हमारी सरकार बनी है एक भी दाग नहीं लगा है. 

रघुवर दास जमशेदपुर में आयोजित वन भोज में शामिल हुए थे.

कुमार चंदन/रांचीः जमशेदपुर में वनभोज के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य को भ्रष्टाचार से मुक्त करना है और उसी के लिए वे सत्ता में जनता के सेवक के रूप में बैठे हैं. उन्होंने कहा हमारी सरकार ने प्रदेश में 4 साल पूरे कर लिए हैं और हमारी सरकार पर किसी तरह का दाग नहीं लगा है. रघुवर दास रविवार को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित वनभोज शामिल हुए थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे ईमानदार प्रधानमंत्री मिला है. यह देश की जनता के विश्वास की ही देन है. आपका सेवक चार साल से राज्य का मुखिया बना है लेकिन उसपर अभी तक एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछले चौदह वर्षों से झारखंड राज्य की गिनती भ्रष्ट राज्यों में होती थी लेकिन बीते चार सालों में जब से हमारी सरकार बनी है एक भी दाग नहीं लगा है. 

कार्यकर्ता निभा सकते बड़ी भूमिका
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखड में भ्रष्टाचार को खत्म करके एक ईमानदार राज्य बनाना है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक हो या सामाजिक कार्यकर्ता जनता को जागरूक करने में, राष्ट्र निर्माण में और विकास में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.

आजादी के बाद 67 वर्षों तक देश का विकास नहीं हुआ
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद 67 वर्षों तक शासन से देश से देश का विकास नहीं हुआ लेकिन, प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी के कारण दुनिया का कोई भी देश भारत को कोई नजर अंदाज नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि भारत अब आर्थिक सुपरपावर बना है.

डिमना झील के तट पर आयोजित वन भोज कार्यक्रम में नागपुरी गीतों से स्थल गुंजायमान था. उपायुक्त, वरीय आरक्षी अधीक्षक सहित जिले के वरीय पदाधिकारियों ने भी वनभोज कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने आम लोगों की तरह जमीन पर बैठकर ही भोजन ग्रहण किया.