मोमेंटम झारखंड केस में पूर्व CM की ACB से शिकायत, रघुवर दास बोले- 'सांच को आंच क्या'
Advertisement

मोमेंटम झारखंड केस में पूर्व CM की ACB से शिकायत, रघुवर दास बोले- 'सांच को आंच क्या'

रघुवर दास ने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शिकायत कोई भी कर सकता है और सरकार तो उनकी है. 

रघुवर दास ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा है. (तस्वीर साभार-@dasraghubar)

रांची: मोमेंटम झारखंड से जुड़े मामले को लेकर बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghubar Das), पूर्व मुख्य सचिव राजबाला वर्मा सहित कई आईएएस अधिकारियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) में शिकायत दर्ज की गई है.

इस मामले पर रघुवर दास ने कहा कि शिकायत कोई भी कर सकता है और सरकार तो उनकी है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस मामले पर मैं कुछ ज्यादा नहीं बोलूंगा, क्योंकि मोमेंटम झारखंड पारदर्शिता के साथ हुआ है. रघुवर दास ने मामले पर कहा कि सांच को आंच क्या.

इससे पहले रघुवर दास स्वर्गीय जस्टिस एलपीएन शाहदेव की आठवीं पुण्यतिथि के मौके पर एलपीएन शाहदेव चौक पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जस्टिस एलपीएन सहदेव झारखंड आंदोलनकारियों में प्रमुख महापुरुष थे. आज उनकी पुण्यतिथि है. इस अवसर पर मैं उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं.

उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य से झारखंड के आंदोलनकारियों ने अपनी शहादत दी थी, उस झारखंड को बनाने में सवा तीन करोड़ झारखंडवासियों को काम करने की जरूरत है.