गढ़वा: CM रघुवर का विपक्ष पर निशाना, कहा- झारखंड को लूटने वाले महागठबंधन बना रहे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar591333

गढ़वा: CM रघुवर का विपक्ष पर निशाना, कहा- झारखंड को लूटने वाले महागठबंधन बना रहे

रघुवर दास ने कहा कि इन राजनीतिक दलों ने सिर्फ झारखंड को लूटने का काम किया है और अब ये लोग महागठबंधन बना रहे हैं. 

रघुवर दास ने कहा कि जेएमएम-कांग्रेस ने सिर्फ राज्य को लूटा है. (तस्वीर साभार-@dasraghubar)

गढ़वा: झारखंड के गढ़वा पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. सीएम रघुवर ने कहा कि जेएमएम (JMM), कांग्रेस (Congress) समेत कई नामचीन पार्टियां जनता को सिर्फ बरगलाना और ठगना जानती हैं.

उन्होंने कहा कि इन राजनीतिक दलों ने सिर्फ झारखंड को लूटने का काम किया है और अब ये लोग महागठबंधन (Mahagathbandhan) बना रहे हैं. 

रघुवर दास ने कहा कि देश ही नही विदेशों में भी 14 वर्ष की राजनीतिक अस्थिरता के कारण मिलावटी सरकार ने झारखंड को सिर्फ बदनाम किया है.

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद आज डबल इंजन की सरकार के चलते ही किसानों को डबल फायदा मिल रहा है.

सीएम ने कहा कि नारी हमारी राज्य की ताकत है और सरकार इसीलिए एक बेटी पर 30 हजार रूपए खर्च कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गढ़वा ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड में 80 प्रतिशत बिजली दिसंबर तक बन जाएगी.

रघुवर दास ने कहा कि समय पर किसानों को आर्थिक सहयोग मिले इसी सोच के साथ सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि गरीबी समाप्त करने का सबसे अच्छा उपाय शिक्षा है और जो शिक्षा प्राप्त कर लेगा. वो जनता को बरगला नही सकता है.