बिहार: नवादा में टला बड़ा रेल हादसा, परिचालन हुई बाधित
किउल गया रेलखंड पर पार नवादा के पास पटरी आज टूट गई. जिसके कारण ट्रेनों का परिचालन इस रेलखंड पर बाधित हो गया. ड्राइवर की सतर्कता से एक हादसा को टाल दिया गया.
Trending Photos
)
नवादा: बिहार के नवादा में आज एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया. किउल गया रेलखंड पर पार नवादा के पास पटरी आज टूट गई. जिसके कारण ट्रेनों का परिचालन इस रेलखंड पर बाधित हो गया. ड्राइवर की सतर्कता से एक हादसा को टाल दिया गया.
ट्रेन के ड्राइवर ने बताया कि जैसे ही वह नवादा से गया के लिए निकले तभी रेलवे ब्रिज पार करने के बाद ही ट्रैक टूटी हुई दिखी. जिसके कारण इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया. ट्रैक टूटने की जानकारी नवादा रेलवे स्टेशन को दी गई और तत्काल कर्मी आकर उसे मरम्मत का कार्य शुरू किया.
53627 क्यूल गया सवारी ट्रेन को आज नवादा से 10:45 में खोला गया था मगर पार नवादा आते ही रेल पटरी टूटी होने के कारण उसे रोकना पड़ा.तकरीबन 2 घंटे तक इस रेलखंड पर परिचालन बाधित रहा. बाद में ट्रक को मरम्मत कर आवागमन फिर से सुचारू रूप से चालू किया गया.
More Stories