आस्था के महापर्व छठ में यात्रियों के लिए रेल प्रशासन ने किया है खास इंतजाम
Advertisement

आस्था के महापर्व छठ में यात्रियों के लिए रेल प्रशासन ने किया है खास इंतजाम

आस्था का महापर्व छठ को लेकर लाखों लोग राजधानी दिल्ली से पटना, झारखंड और यूपी घर जाते हैं. ऐसे में भारतीय रेल के लिए काफी चुनौती होती है.

छठ पूजा में यात्रियों के लिए रेल प्रशासन खास इंतजाम कर रही है.

नई दिल्ली/पटनाः आस्था का महापर्व छठ पूजा की धूम दिखने लगी है. राजधानी दिल्ली में रहने वाले बिहार-झारखंड और यूपी के लोग महापर्व छठ पूजा के लिए घर जाने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, इसके लिए भारतीय रेल भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है. इसके लिए रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं. भारतीय रेल द्वारा प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों के लिए अलग से व्यवस्था कर रही है.

आस्था का महापर्व छठ को लेकर लाखों लोग राजधानी दिल्ली से पटना, झारखंड और यूपी घर जाते हैं. ऐसे में भारतीय रेल के लिए काफी चुनौती होती है कि यात्रियों को सुरक्षित घर तक पहुंचाया जा सके. वहीं, इस पर्व में रेल टिकट मिलना मुश्किल होता है. ऐसे में कई यात्री मायूष हो जाते हैं. लेकिन भारतीय रेल द्वारा छठ पर्व को देखते हुए खास इतजाम किए हैं.

fallback

छठ पूजा को लेकर बिहार और यूपी जाने वाली ट्रेनों की टिकट पहले से बुक हो चुके हैं. इसलिए यात्रियों के लिए भारतीय रेल छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन का इंतजाम किया है. वहीं, यात्रियों को टिकट के लिए परेशानी न हो इसके लिए भी राजधानी दिल्ली स्थित रेलवे स्टेशन पर अलग से कई अनारक्षित टिकट काउंटर भी खोल दिया है.

हालांकि, कई ट्रेन अलग से चलने की वजह से ट्रेन की टाइम से नहीं पहुंच रही है. ऐसे में यात्री प्लेटफॉर्म पर अपने ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, भारतीय रेल यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए उन्हें रूकने के लिए स्टेशन परिसर में ही पंडाल लगाकर व्यवस्था कर रही है. स्टेशन पर हजारों यात्री अपने ट्रेन का इंतजार पंडाल में बैठकर कर रहे हैं.

fallback

रेल मुख्य जन संपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए नई दिल्ली स्टेशन और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर खास इंतजाम किया जा रहा है. यात्रियों को घर जाने के लिए 8 नवंबर से 13 नवंबर तक 8-10 ट्रेन अलग से चलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर भीड़ और बढ़ती है तो इसके लिए भी रेल प्रशासन पहले से तैयार है.

भीड़ को देखते हुए यात्रियों को अनारक्षित टिकट लेने में परेशानी न हो इसके लिए अलग से टिकट काउंटर की व्यवस्था की गई है. दीपक कुमार ने बताया कि ट्रेन परिचालन, भीड़, सिक्योरिटी व्यवस्था, खानपान पर भी नज़र रखी जा रही है. यात्रियों को बैठने के लिए स्टेशन पर पंडाल भी लगाया गया है. वहीं, स्टेशन पर एलईडी टीवी की व्यवस्था की गई है. जिसपर ट्रेनों की सूचना के साथ-साथ छठ गीत भी दिखाया जा रहा है.

fallback

यात्रियों के खाना खाने के लिए भी 15 रुपये में जनता खाना की व्यवस्था की गई है. वहीं, ट्रेन सही समय पर गणतव्य स्थान पर पहुंचे इसका भी ध्यान रखा जा रहा है.

आपको बता दें कि छठ महापर्व में घर जाने के लिए लाखों की संख्या में यात्री यात्रा कर रहे हैं. ऐसे में ट्रेन में और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में रेल द्वारा यात्रियों के लिए इतजाम कर रही है.