बिहार: रेल कर्मियों की सक्रियता ने टाला बड़ा हादसा, 1 घंटे तक ठप रहा ट्रेनों का परिचालन
Advertisement

बिहार: रेल कर्मियों की सक्रियता ने टाला बड़ा हादसा, 1 घंटे तक ठप रहा ट्रेनों का परिचालन

सुबह 4:35 बजे से लेकर 5:55 बजे तक दोनों तरफ से रेल परिचालन को रोक दिया गया. इस दौरान डिब्रूगढ़ दिल्ली और दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस समेत कई गाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही.

बछवारा जंक्शन के पास अप लाइन में दरार आ गई थी.

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में शुक्रवार को रेल कर्मियों की सक्रियता की वजह से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. मामला बछवारा जंक्शन के 22 नंबर गुमती के समीप का है.

जानकारी के मुताबिक, ठंड की वजह से बछवारा जंक्शन के समीप अप लाइन में दरार आ गई. गनीमत यह रही कि समय रहते रेलकर्मियों की नजर क्रैक लाइन पर चली गई और रेल परिचालन को रोक दिया गया.

सुबह 4:35 बजे से लेकर 5:55 बजे तक दोनों तरफ से रेल परिचालन को रोक दिया गया. इस दौरान डिब्रूगढ़ दिल्ली और दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस समेत कई गाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही.

वहीं, स्टेशन मास्टर बछवारा अमन कुमार ने कहा कि करीबन 1 घंटे 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद रेल लाइन को दुरुस्त किया गया और तब जाकर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया.