झारखंड में अगले चार दिनों में हो सकती है अच्छी बारिश, किसानों को मिलेगी राहत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar561602

झारखंड में अगले चार दिनों में हो सकती है अच्छी बारिश, किसानों को मिलेगी राहत

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने की भी संभावना है जबकि 12 से 13 अगस्त को राज्य की उत्तर व दक्षिण जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

उत्तर बंगाल की खाड़ी व आसपास के क्षेत्रों में साइक्लोन सर्कुलेशन का असर दिख रहा है.

रांची: झारखंड में अगले चार दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. दरअसल 12 अगस्त से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी व आसपास के क्षेत्रों में निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके अलावा उत्तर बंगाल की खाड़ी व आसपास के क्षेत्रों में साइक्लोन सर्कुलेशन का असर दिख रहा है. 

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने की भी संभावना है जबकि 12 से 13 अगस्त को राज्य की उत्तर व दक्षिण जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

 

वहीं, मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो 12 अगस्त को लो प्रेशर सिस्टम बंगाल की खाड़ी में बन रहा है. लो प्रेशर के प्रभाव से झारखंड में 4 दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना है.

झारखंड में सामान्य से 36 फीसदी कम बारिश हुई थी और इन 4 दिनों की बारिश में कुछ हद तक किसानों को राहत मिलेगा. झारखंड के कई जिलों में बारिश होने से अच्छी स्थिति साहिबगंज समान बारिश से अधिक रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, पलामू की बात करते हो सामान्य बारिश हुई है.