झारखंड: चुनावी दौरे पर मधुपुर पहुंचे राजनाथ सिंह, लोगों से की bjp को वोट देने की अपील
Advertisement

झारखंड: चुनावी दौरे पर मधुपुर पहुंचे राजनाथ सिंह, लोगों से की bjp को वोट देने की अपील

राजनाथ सिंह मंच पर आते ही सबसे पहले जनता का धन्यवाद किया और कहा कि मैं पहली बार मधुपुर आया हूं लेकिन अब लग रहा है मैं पहले क्यों नहीं आया. राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत को पहली बार ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक विकास को पहुंचाने में कामयाब रही है.

 

राजनाथ सिंह मंच पर आते ही सबसे पहले जनता का धन्यवाद किया. (फाइल फोटो)

मधुपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चौथे चरण के चुनाव के लिए अब प्रचार प्रसार और जनसभाओं का दौर शुरू हो गया है. आज मधुपुर विधानसभा के करो प्रखंड में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा की इस मौके पर मधुपुर विधानसभा के प्रत्याशी राज पलिवार गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी मौजूद थे.

राजनाथ सिंह मंच पर आते ही सबसे पहले जनता का धन्यवाद किया और कहा कि मैं पहली बार मधुपुर आया हूं लेकिन अब लग रहा है मैं पहले क्यों नहीं आया. राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत को पहली बार ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक विकास को पहुंचाने में कामयाब रही है.

राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री आवास पेयजल और बिजली के बारे में जोर देते हुए कहा है कि 2022 तक एक कमरे का भी मकान किसी के पास क्यों ना हो लेकिन छत उसके पास रहेगी और उसमें बिजली भी रहेगी. साथ ही उन्होंने कहा है कि आप लोग सौभाग्यशाली हैं कि यहां राज पलिवार और निशिकांत दुबे जैसे मंत्री और सांसद मिले हैं.

साथ ही पीएम मोदी की तारीफ करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने हर वर्ग के लोगों के लिए कार्य किया है. डबल इंजन की सरकार झारखंड में बनी तो किसी भी मामले में झारखंड पीछे नहीं रहेगा. इस मौके पर राज पलिवार और निशिकांत दुबे ने राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी मधुपुर में सिर्फ बड़े जीत के अंतराल के लिए लड़ रही है. जनता का समर्थन बता रही है कि इस बार झारखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार द्वारा बनने जा रही है.