3 हफ्ते से ICU में हैं रामविलास, चिराग की चिट्ठी ने फिर मचाया सियासी जगत में 'हड़कंप'
Advertisement

3 हफ्ते से ICU में हैं रामविलास, चिराग की चिट्ठी ने फिर मचाया सियासी जगत में 'हड़कंप'

इधर, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एलजेपी ने जेडीयू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हालांकि, एनडीए में सीट शेयरिंग के समीकरण तय नहीं हो पा रहे हैं. एलजेपी भी अपने प्रत्याशियों और सीटों के समीकरण पर किसी मोड़ पर नहीं पहुंची है. 

बीमारी से जूझ रहे हैं रामविलास, चिराग की चिट्ठी ने फिर मचाया सियासी जगत में 'हड़कंप'.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha election) से पहले एलजेपी में सब कुछ अच्छे ढ़ंग से नहीं चल रहा है. एलजेपी के मुखिया रामविलास पासवान की नासाज तबीयत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने अपने पार्टी के प्रत्याशियों के नाम एक चिट्ठी जारी की है. 

लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं को जारी किए गए इस चिट्ठी में चिराग पासवान ने बेहद मार्मिक रूप से अपने पिता रामविलास पासवान के खराब स्वास्थ्य का जिक्र किया है. चिट्ठी में चिराग ने बताया कि वह क्यों दिल्ली छोड़ कर बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बिहार नहीं आ रहे हैं. 

इसके अलावा चिराग पासवान ने सीटों के तालमेल को लेकर भी खुलासा किया है. बता दें कि एलजेपी संस्थापक रामविलास पासवान पिछले कुछ दिनों से अपनी स्वास्थ्य समस्या के कारण दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हैं. चिराग पासवान भी उन्हीं की देखभाल में लगे हुए हैं.

बताया जा रहा है कि 24 अगस्त से ही रामविलास पासवान अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं. शुरू में उन्हें रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल रेफर किया गया था लेकिन फिर बीमारी से जूझ रहे एलजेपी प्रमुख की हालत काफी खराब होने के बाद उन्हें भर्ती ले लिया गया है.

इधर, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एलजेपी ने जेडीयू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हालांकि, एनडीए में सीट शेयरिंग के समीकरण तय नहीं हो पा रहे हैं. एलजेपी भी अपने प्रत्याशियों और सीटों के समीकरण पर किसी मोड़ पर नहीं पहुंची है. 

चिराग पासवान ने जो चिट्ठी जारी किया है उसमें जेडीयू को लेकर उनकी तल्खी अब भी कम नहीं हुई है. उन्होंने साफ-साफ यह कहा कि सात निश्चय जेडीयू का एजेंडा हो सकता है, लेकिन पूरे एनडीए का नहीं. इसके अलावा उन्होंने यह भी साफ किया कि एनडीए अभी किसी भी तरह सीट बंटवारे के अंतिम फैसले तक नहीं पहुंची है.