बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के DGP को लिखा पत्र, लगाया भेदभावपूर्ण कार्रवाई का आरोप
Advertisement

बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के DGP को लिखा पत्र, लगाया भेदभावपूर्ण कार्रवाई का आरोप

 बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, कांके विधायक समरी लाल सहित कई बीजेपी कार्यकर्ताओं पर किसान आंदोलन को लेकर की गई FIR के मामला ठंडा नहीं पड़ रहा है. 

बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के DGP को लिखा पत्र (प्रतीकात्मक फोटो)

Ranchi: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, कांके विधायक समरी लाल सहित कई बीजेपी कार्यकर्ताओं पर किसान आंदोलन को लेकर की गई FIR के मामला ठंडा नहीं पड़ रहा है. इसे लेकर बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने पुलिस पर भेदभावपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.

बाबूलाल मरांडी ने अपने पत्र में लिखा है कि सत्ता पक्ष अपने खिलाफ हो रहे आंदोलन को दबाने के लिए पुलिस तंत्र का दुरुपयोग कर रहा है. 

बता दें कि बीजेपी ने 18 जून को किसानों के मुद्दे को लेकर राज्य भर में खेतों में आंदोलन किया था. इसी के तहत बीजेपी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने अपने समर्थकों के साथ रांची में कांके थाना के सुकुरहूटू गांव में धरना-प्रदर्शन किया था. 

ये भी पढ़ें- झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पर केस दर्ज, कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का मामला

इसी के बाद दीपक प्रकाश, कांके विधायक समरी लाल सहित 70 से ज्यादा अज्ञात लोगों पर रांची के कांके थाना में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया.

 

Trending news