कोरोना को लेकर प्रशासन सख्त! नागाबाबा सब्जी मार्केट में हुई बैरिकेडिंग, एक बार में 50 लोगों को ही मिलेगी एंट्री
Advertisement

कोरोना को लेकर प्रशासन सख्त! नागाबाबा सब्जी मार्केट में हुई बैरिकेडिंग, एक बार में 50 लोगों को ही मिलेगी एंट्री

Jharkhand Corona News: मार्केट की बैरिकेडिंग कर दी गई है और एक-एक कर लोगों को अंदर जाने की इजाजत है.

नागाबाबा सब्जी मार्केट में हुई बैरिकेडिंग. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Ranchi: राजधानी रांची की सब्जी मार्केट में लोगों की काफी ज्यादा भीड़ इकट्ठा होती रही है. इससे कहीं ना कहीं कोरोना का खतरा बरकरार था. भीड़भाड़ की ऐसी कई तस्वीरें सामने आने के बाद अब प्रशासन सतर्क हुआ है.  जिसके चलते पूरे नागा बाबा खटाल यानी सब्जी मार्केट की बैरिकेडिंग कर दी गई है. 

एक बार में सिर्फ 50 लोगों की एंट्री
बता दें कि राजधानी के कचहरी स्थित नागा बाबा खटाल सब्जी मार्केट में बड़ी संख्या में लोग सब्जी की खरीदारी करने पहुंचते थे और यहां पर कोविड-19 का पालन नहीं हो पाता था. जिस वजह से संक्रमण का खतरा बरकरार था. लेकिन अब मार्केट की बैरिकेडिंग कर दी गई है और एक-एक कर लोगों को अंदर जाने की इजाजत है. वहीं, एक बार में 50 लोग ही मार्केट के अंदर रह सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Hazaribagh में कोरोना बना काल, 14 दिन के अंदर 1 ही परिवार के 3 लोगों की हुई मौत

मार्केट की निगरानी कर रहे अधिकारी
स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत 2:00 बजे तक मार्केट के खुले रहने का आदेश है. वहीं, भीड़-भाड़ नियंत्रित रहे और कोरोना का संक्रमण न फैले इसके लिए यहां पर अधिकारियों की भी तैनाती की गई है, जो लगातार पूरे बाजार की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसके साथ ही जो भी व्यक्ति गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहा है उन्हें गाइडलाइंस का पालन करने की भी हिदायत अधिकारियों द्वारा दी जा रही है. 

Trending news