Bokaro: बोकारो के चिरा चास स्थित कावेरी रेसिडेंसी के सामने पिछले 25 दिनों से सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. जिसकी वजह से स्थानीय निवासियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क के सामने उक्त अपार्टमेंट में आने जाने का रास्ता एक ही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भगवान के भरोसे हैं लोग
इस अपार्टमेंट में ज्यादातर लोग बुजुर्ग हैं. जिनको इस आपदा के समय में कभी भी उपचार की जरूरत पड़ सकती है. सड़क की स्थिति ऐसी है कि आपात स्थिति में एंबुलेंस तो दूर, बाइक तक को रोड पर निकलना बहुत मुश्किल है.  निर्माण की धीमी चाल की वजह से राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लगभग कहा जाए तो यहां के लोग एक तरह से भगवान के भरोसे हैं.


ये भी पढ़ें- रांची: राजधानी में 2 बजे दिन के बाद सुनसान हो जाती है सड़कें, सख्ती के साथ बढ़ाई गई है टेस्टिंग


जान हथेली पर रखने को मजबूर
रास्ते में इतने गड्ढे किए हुए है कि रात के वक्त आपातकालीन स्थिति में अगर कोई ध्यान ना दे तो उसमें गिरकर चोटिल भी हो सकता है. अपार्टमेंट के निवासी चंदन ने बताया कि 'अपार्टमेंट में आने जाने का एक ही रास्ता है, और इतनी धीमी गति से सड़क का जो निर्माण किया जा उससे अपार्टमेंट सहित आसपास की अन्य सोसाइटी में आने जाने वालों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. निर्माण के कारण सड़क पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो रखे हैं की आने जाने वाले जान हथेली पर रख निकलने पर विवश हैं. 


(इनपुट- मृत्युंजय मिश्रा)