Ranchi: कोरोना महामारी के इस दौर में हर तरफ से नकारात्मक खबरें सुनने को मिल रही है. ऐसे समय में झारखंड से एक बेहद अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, झारखंड की बेटी ने तीरंदाजी वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड समेत देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश की बेटियों ने इस वर्ल्ड कप के दौरान जो शानदार प्रदर्शन दिखाया है, दुनिया भर में उसकी प्रशंसा की जा रही है. भारतीय टीम ने ग्वाटेमाला में चल रही विश्व कप तीरंदाजी प्रतियोगिता के रिकर्व वर्ग में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण पदक तथा एक कांस्य पदक जीत लिए हैं. 


इस प्रतियोगिता में झारखंड के धनुर्धरों ने भी अपना धमाल किया है. यह झारखंड  समेत देश के लिए बड़ी उपलब्धि और गौरव की बात है. ज्ञात हो कि इस तीरंदाजी वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने गई भारतीय टीम में झारखंड के 3 खिलाड़ी शामिल हैं. इसमें रांची की दीपिका कुमारी जमशेदपुर की कोमोलिका बारी और अंकिता भगत शामिल है.


ये भी पढ़ें- झारखंड में 1 मई से 18+ उम्र के लोगों को लगेगी वैक्सीन, राज्य ने केंद्र से एडवांस में मांगे 50 लाख टीके


इसके अलावा, एक खिलाड़ी अतनु दास हैं जो झारखंड के बाहर के हैं लेकिन वह झारखंड से ताल्लुक रखने वाली खिलाड़ी दीपिका के पति हैं. अतनु दास भी पहले झारखंड से खेल चुके हैं. 


इतना ही नहीं बल्कि तीरंदाजी वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने गई भारतीय टीम की कोच पूर्णिमा महतो भी झारखंड से ही है. ऐसे में साफ है कि तीरंदाजी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के तरफ से हिस्सा लेने वाले अधिकांश खिलाड़ी झारखंड से ताल्लुक रखते हैं.