Durga Puja: शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा संपन्न करने के लिए कोडरमा पुलिस तैयार, अधिकारियों की लगातार हो रही बैठक
Durga Puja 2023: शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा संपन्न कराने को लेकर कोडरमा पुलिस ने कमर कस ली है. दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था बहाल रखने के लिए कोडरमा पुलिस के आला अधिकारियों के बैठकों का दौर लगातार जारी है.
Durga Puja 2023: शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा संपन्न कराने को लेकर कोडरमा पुलिस ने कमर कस ली है. दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था बहाल रखने के लिए कोडरमा पुलिस के आला अधिकारियों के बैठकों का दौर लगातार जारी है. बैठक के जरिए शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा संपन्न कराने की रणनीति भी तैयार की जा रही है. पूजा समितियां भी दुर्गा पूजा पंडालों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. समितियां भी पूजा की तैयारी में जुटी है.
चार दिनों तक चलेगा दुर्गा पूजा मेला
चार दिनों तक चलने वाले दुर्गा पूजा मेला को लेकर भी इस बार खास तैयारी की गई है. ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बलों की तैनाती के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. वहीं ड्रोन कैमरे से भी कोडरमा पुलिस निगरानी करेगी. इसके अलावे असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के लिए भी कोडरमा पुलिस ने रणनीति तैयार कर ली है.
100 से ज्यादा पूजा पंडालो का निर्माण
थाना स्तर से चिन्हित असामाजिक तत्वों को 107 का नोटिस जारी किया जा रहा है. मेला क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ छींटे करने वाले और बाइक चोरों पर भी नजर रखी जाएगी. कोडरमा जिले के अलग-अलग इलाकों में 100 से ज्यादा पूजा पंडालो का निर्माण कराया जा रहा है. जहां चार दिनों तक मेला का आयोजन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- विधायक एसबीपी मेहता की बढ़ी मुश्किलें, स्कूल वार्डन की हत्या के मामले में झारखंड HC का नोटिस
कोडरमा पुलिस पूरी तरह से तैयार
कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा संपन्न करने के लिए कोडरमा पुलिस पूरी तरह से तैयार है. पूजा समितियां को दिशा निर्देश देने के साथ-साथ थाना स्तर पर भी पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिए जा चुके हैं.
इनपुट- गजेंद्र सिन्हा
यह भी पढ़ें- झारखंड में राजनीतिक हलचल, बीजेपी ने की राष्ट्रपति शासन की मांग, राज्यपाल को लिखा पत्र