गढ़वा के अनुमंडलीय अस्पताल के स्टोर रूम में लगी आग, दवा और दस्तावेज समेत लाखों रुपये जलकर हुए खाक
Advertisement

गढ़वा के अनुमंडलीय अस्पताल के स्टोर रूम में लगी आग, दवा और दस्तावेज समेत लाखों रुपये जलकर हुए खाक

दमकल वाहन भी अस्पताल पहुंचा, लेकिन अस्पताल जाने के लिए रास्ता नहीं होने के कारण दमकल वाहन से आग नहीं बुझाया जा सका. अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक सुबह में सफाईकर्मी राजमति अस्पताल की सफाई के दौरान स्टोर रूम से धुआं निकलता देख वहां जाकर देखा और ड्यूटी पर तैनात कैसर आलम को सूचना दी.

गढ़वा के अनुमंडलीय अस्पताल के स्टोर रूम में लगी आग, दवा और दस्तावेज समेत लाखों रुपये जलकर हुए खाक

गढ़वा: गढ़वा जिला के नगर उंटारी अनुमंडलीय अस्पताल के स्टोर रूम में आग लगने से दवा और दस्तावेज समेत लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद अस्पतालकर्मियों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. स्टोर रूम में रखा गया दवा व अन्य सामग्री जल गई.

बता दें कि दमकल वाहन भी अस्पताल पहुंचा, लेकिन अस्पताल जाने के लिए रास्ता नहीं होने के कारण दमकल वाहन से आग नहीं बुझाया जा सका. अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक सुबह में सफाईकर्मी राजमति अस्पताल की सफाई के दौरान स्टोर रूम से धुआं निकलता देख वहां जाकर देखा और ड्यूटी पर तैनात कैसर आलम को सूचना दी. कैसर आलम ने डीएस डॉ सुचित्रा को सूचित कर अस्पतालकर्मियों के आग बुझाने में जुट गए.

फौरन डीएस भी अस्पताल पहुंच गईं, उन्होंने स्टोर रूम में लगे आग को देख ताला तोड़कर सामान को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुका था. स्टोर रूम में रखा गया दवा, फर्नीचर, पुराना दस्तावेज सहित अन्य सामान जल चुका था. हालांकि गनीमत रही कि आग को समय पर काबू पा लिया गया नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था. जले स्टोर रूम के बगल में कुपोषण उपचार केंद्र, दवा भंडार, प्रसव कक्ष, प्रसूति गृह भी आग की चपेट में आ सकता था जिससे बड़ी दुर्घटना घट सकती थी. एसडीएम आलोक कुमार ने कहा कि हॉस्पिटल में आग लगी है स्टोर रूम में जांच किया जा रहा है.

इनपुट-आशीष प्रकाश राजा

ये भी पढ़िए-  Acupressure Therapy: हाथ और पैरों की ये थेरेपी आपको रखे निरोग, बस करना होगा ये सरल काम

 

Trending news