तीनों दोस्त एक दोस्त की शादी की पार्टी मनाने के लिए एक जगह एकत्रित हुए थे. पार्टी के बीच ही मृतक और अन्य दो दोस्तों के बीच झगड़ा हो गया जिसके बाद मृतक के दोनों दोस्तों ने मधु को मारने की एक योजना बनाई.
Trending Photos
Garhwa: गढ़वा में दोस्ती का रिश्ता एकबार फिर कलंकित हुआ है. जिले की कांडी पुलिस ने दो जून को हुई मधु सिंह की हत्या का चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि मृतक का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसके खुद के जिगरी दोस्त ही हैं. इस हत्या में दोनों दोस्तों ने चाकू से मृतक का गला रेत कर उसकी नृशंस हत्या कर दी.
जानकारी के अनुसार, तीनों दोस्त एक दोस्त की शादी की पार्टी मनाने के लिए एक जगह एकत्रित हुए थे. पार्टी के बीच ही मृतक और अन्य दो दोस्तों के बीच झगड़ा हो गया जिसके बाद मृतक के दोनों दोस्तों ने मधु को मारने की एक योजना बनाई.
यहीं से विश्वासघात की वारदात शुरू हुई. दरअसल, आरोपी दोनों दोस्तों ने मधु को पिछली बातें भुलने को कहते हुए कांडी थाना क्षेत्र के चिरकुटही पहाड़ पर पार्टी मनाने के लिए निमंत्रित किया. मधु ने भी कुछ नहीं सोचा और अपने दोस्तों के बुलाने पर उनके बताए गए पते पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें- रांची पुलिस को 4 साल बाद मिली कामयाबी, पकड़ा गया 22 कत्लों का आरोपी
घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पहले तीनों ने मिलकर खूब पार्टी की. इसके बाद जब तीनों नशे में धुत हो गए तो योजना के चलते दोनों दोस्तों ने मिलकर मधु की गला रेत कर हत्या कर दी.
इधर, घटना को लेकर कांडी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटों के अंदर ही हत्याकांड का उदभेदन करने में सफलता प्राप्त की और थाना अंतर्गत कुशहा गांव के मधु रंजन सिंह की नृशंस हत्याकांड के दो प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
बता दें कि मधुरंजन सिंह की हत्या 1 जून की रात्रि को की गई थी. मृतक के पिता के लिखित आवेदन के आधार पर कांडी थाना कांड संख्या-70/21 दिनांक-02/06/21 धारा-302/201/120(B) भा०द०वि० अंकित किया गया था. जिसके प्राथमिकी राजा सिंह पिता पारस सिंह एवं ओमप्रकाश राम पिता कृष्णा राम दोनों कुशहा थाना कांडी जिला गढ़वा को विधिवत गिरफ्तार किया गया.
दोनों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कांड को अंजाम देने की बात स्वीकार की और उनकी निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त लोहे का चाकू एवं दाब बरामद किया गया.
इसके साथ ही बयान में दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने घटना को अंजाम देने के बाद अपने कपड़ों मको जलाकर राख कर दिया गया. जिसके बाद दोनों की निशानदेही पर कपड़ों की राख बरामद की गई. अभियुक्तों द्वारा कांड को अंजाम देने के बाद भागने वाले रास्ते से अभियुक्त का मोबाइल भी बरामद किया गया.
वहीं, 48 घंटों के अंदर कांड का उदभेदन करने पर पुलिस की चारों तरफ चर्चा हो रही है. एसडीपीओ अवध कुमार यादव एवं थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि 'हत्या करने के पीछे आपसी विवाद सामने आया है. किसी बात को लेकर एक पार्टी में मृतक मधुरंजन व राजा सिंह के बीच बहस हो गई थी, जिसके बाद मृतक मधुरंजन ने राजा सिंह के घर में जाकर गालीगलौज की थी. राजा सिंह ने क्रोध में आकर इस घटना को अंजाम दिया.'
(इनपुट- चंदन कश्यप)