Ranchi: झारखंड सरकार कल्याण विभाग ने राज्य के सभी 136 आवासीय स्कूलों के 21 हजार छात्रों को टैब देने की घोषणा की है. इस मौके पर कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि 'विभाग ने पहली से 12वीं तक के सभी बच्चों को टैब देने के साथ लर्निंग मटेरियल देने की भी योजना बनाई है.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विभाग के इस फैसले पर सत्ता के प्रमुख दल जेएमएम महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि 'प्रदेश हेमंत सोरेन के अगुआई में लगातार शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं. विभाग योजना को सही दिशा में बेहतर तरीके से बच्चों के बीच पहुंचाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके.'


वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा कि '21 हजार छात्रों को टैब देने की योजना है. हमारी सरकार छात्रों के भविष्य के लिए सजग है.'


ये भी पढ़ें- झारखंड: हज यात्रा के लिए तैयारी पूरी, सरकारी आदेश का इंतजार


इस मौके पर शिक्षाविद प्रो रमेश शरण ने कहा कि 'छात्रों को टैब देने की यह योजना अच्छी है. लेकिन सरकार कोई ऐसी स्कीम बनाए जिसके तहत पढ़ाई के लिए छात्रों को टैब मिले और फिर पढ़ाई करने के बाद, जैसे किताब लौटाते हैं उसी तरह स्टूडेंट टैब भी लौटते तो ज्यादा अच्छा होता.'


इधर, सरकार की घोषणा पर मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सीएम हेमंत पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि 'सीएम प्रत्येक दिन नई-नई घोषणा करते हैं. लेकिन वो घोषणा सिर्फ हवा-हवाई ही रहती है. एक भी योजना धरातल पर नहीं उतरती है.'


उन्होने आगे कहा कि 'कभी बच्चों के बीच टैब बांटने के नाम पर, कभी किसान ऋण माफी की मांग, तो कभी नि: शुल्क वैक्सीन के नाम पर, इनका काम केवल घोषणा करना ही रह गया है.'