Maiya Samman Yojana: अब 1000 नहीं, 2500 रुपए आएंगे महिलाओं के खाते में, हेमंत सोरेन का बड़ा तोहफा
Maiya Samman Yojana: झारखंड राज्य की महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के तहत अब महिला सम्मान योजना की राशि 1000 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए हर महीने मिलेंगे. 14 दिसंबर, 2024 दिन शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में भेजेंगे.
Jharkhand News: झारखंड की महिलाओं को हेमंत सोरेन सरकार बड़ा तोहफा देने वाली है. मंईयां सम्मान योजना के तहत राज्य सरकार अब महिला सम्मान योजना की राशि 1000 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए हर महीने करने जा रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मैया सम्मान योजना की 5वीं किस्त 2500 14 दिसंबर, 2024 को लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर करेंगे.
संथाल परगना से इसका शुभारंभ करेंगे सीएम हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 14 दिसंबर, 2024 दिन शनिवार को संथाल परगना से इसका शुभारंभ करेंगे. मंईयां सम्मान योजना की बढ़ी हुई राशि का लाभ प्रदेश की 50 लाख महिलाओं को होगा. महिलाओं को इस बार 2500 की राशि डीबीटी पेमेंट के जरिए से उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा. आपको बता दें कि मंईयां सम्मान योजना का फायदा झारखंड की 18 से 50 साल की महिलाओं को ही मिलेगा, जिन्होंने अप्लाई किया है.
बैंक अकाउंट में कोई गड़बड़ी तो सही करवा लीजिए
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर किसी महिला का बैंक खाता गलत है या आधार कार्ड लिंक नहीं है तो इसका फायदा उन्हें नहीं मिलेगा. लिहाजा, वक्त रहते सभी लाभार्थी अपने आवेदन स्थिति और बैंक खाते की जानकारी सही करवा लीजिए, नहीं तो अगर किसी के बैंक अकाउंट में कोई गड़बड़ी मिली तो अगली किस्त रोका जा सकता है.
यह भी पढ़ें:बेतिया का ये अमीर गांव बना सरकारी स्कूल के लिए अभिशाप! जानिए पूरी डिटेल
18 अगस्त 2024 को शुरू हुई थी ये योजना
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना घोषणा की थी. 18 अगस्त 2024 को हेमंत सोरेन ने संथाल के अंतर्गत पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड के गायबथान गांव से इस योजना को शुरू किया था. अब उन्होंने मंईयां सम्मान योजना की राशि को बढ़ा दिया है.
यह भी पढ़ें:पुष्पा का उतर जाएगा खुमार जब देखेंगे भोजपुरी फिल्म डंस का टीजर! किलर लुक में खेसारी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!