शराब घोटाला मामले में आईएएस अधिकारी को ACB ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2766399

शराब घोटाला मामले में आईएएस अधिकारी को ACB ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Jharkhand Liquor Scam: शराब घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रांची के आईएएस अधिकारी विनय चौबे और आबकारी विभाग के संयुक्त आयुक्त गजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है.

विनय चौबे
विनय चौबे

रांची: शराब गड़बड़ी मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कारवाई की है. रांची एसीबी की टीम ने आईएएस अधिकारी विनय चौबे और आबकारी विभाग के संयुक्त आयुक्त गजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने दोनों को 15 दिनों के न्यायिक हिरासत यानी 3 जून तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. दोनों फिलहाल तीन जून तक बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में रहेंगे. इससे पहले आज सुबह 11 बजे एसीबी की टीम विनय चौबे के आवास पूछ ताछ के लिए पहुंची थी, फिर पूछ ताछ के लिए एसीबी कार्यालय लेकर आई.

विनय चौबे के साथ गजेंद्र सिंह को भी पूछ ताछ के लिए बुलाया गया फिर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि यह मामला 31 मार्च 2022 से लागू की गई नई उत्पाद नीति से जुड़ा है. आरोप है कि जनवरी 2022 में इस नीति में बदलाव के लिए छत्तीसगढ़ के अधिकारियों के साथ एक योजना बनाई गई और रायपुर में बैठक हुई. इसमें चौबे सहित कई अधिकारियों ने भाग लिया.

शिकायत के अनुसार, नीति लागू होने के बाद दो वर्षों तक छत्तीसगढ़ की एजेंसियां झारखंड में कार्यरत रहीं और नकली होलोग्राम व अवैध शराब की आपूर्ति कर राज्य सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाया गया. यह साजिश कथित रूप से झारखंड और छत्तीसगढ़ के अधिकारियों व शराब सिंडिकेट द्वारा मिलकर रची गई थी. इस मामले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके आधार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी ईसीआईआर दर्ज किया. बाद में ईडी ने विनय कुमार चौबे, संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह व अन्य अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की और मोबाइल फोन व दस्तावेज जब्त किए.

ये भी पढ़ें- 4 साल पहले किया लव मैरिज, आज 4 लाख के लिए पत्नी ने ही फंदे से लटकाया

रांची के अरगोड़ा निवासी विकास सिंह की शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ के तत्कालीन सचिव अनिल टुटेजा, मार्केटिंग कॉर्पोरेशन के पूर्व एमडी अरुणपति त्रिपाठी, रायपुर के अनवर ढेबर और उनके सहयोगियों ने झारखंड की नीति में साजिशपूर्वक बदलाव कराया.

इनपुट- कुमार चंदन

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;