JAC 9th Result 2025 OUT: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 9वीं परीक्षा 2025 का रिजल्ट 14 मई को जारी कर दिया है. इस वर्ष लगभग 4.7 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी.
Trending Photos
रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 9वीं परीक्षा 2025 का रिजल्ट आज यानी 14 मई को आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है. झारखंड में इस साल करीब 4.7 लाख छात्रों ने 9 वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. ऐसे में जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वो अब अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाकर चेक कर सकते हैं.
बता दें कि झारखंड बोर्ड द्वारा इस बार कक्षा 9वीं की परीक्षा 10, 11 और 12 मार्च 2025 को आयोजित की थी. परीक्षा संपन्न होने के दो महीने बाद आज इसका परिणाम जारी किया गया है. छात्रों को अपने रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा ताकि वे अपना रिजल्ट देख सकें और मार्कशीट डाउनलोड कर सकें.
कैसे चेक करें JAC 9th Result 2025
सबसे पहले jacresults.com वेबसाइट पर जाएं.
‘Class 9th Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
नया पेज खुलने पर अपना रोल नंबर और अन्य मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करें.
अब स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा जिसे डाउनलोड और प्रिंट किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- JSCA के चुनाव में दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की टक्कर, पेश की दावेदारी
बोर्ड की वेबसाइट से स्टूडेंट्स अपनी प्रोविजनल मार्कशीट भी प्राप्त कर सकते हैं. इस मार्कशीट में छात्र का नाम, रोल नंबर, स्कूल का नाम, विषयवार अंक और पास/फेल स्टेटस जैसी जानकारी शामिल होगी. यह मार्कशीट भविष्य में दाखिले या अन्य शैक्षणिक जरूरतों के लिए उपयोगी रहेगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य में उपयोग के लिए रिजल्ट और मार्कशीट की एक प्रिंट कॉपी सुरक्षित रख लें.
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!