Jharkhand में Corona का 'तांडव', 6,323 मामले सामने आए, 159 की मौत
Advertisement

Jharkhand में Corona का 'तांडव', 6,323 मामले सामने आए, 159 की मौत

झारखंड (Jharkhand) में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 159 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 2,829 तक पहुंच गई है.  

झारखंड में बढ़ें कोरोना के मामले (प्रतीकात्मक फोटो)

Ranchi: कोरोना की दूसरी लहर की वजह से झारखंड (Jharkhand) राज्य में लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में कोरोना (Corona) से मौत के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. झारखंड (Jharkhand) में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 159 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 2,829 तक पहुंच गई है.  जबकि संक्रमण के 6,323 नए मामले सामने सामने आने के साथ ही संक्रमितों की तादाद 2,39,734 तक पहुंच गई है. 

स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. राज्य में अब तक 1,78,468 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 58,437 है.

राज्य में चौबीस घंटों के दौरान कुल 31,295 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 6,323 में संक्रमण की पुष्टि हुई. रांची में संक्रमण के 1297, पूर्वी सिंहभूम में 1003, हजारीबाग में 629, पश्चिमी सिंहभूम में 264 एवं बोकारो में 261 नए मामले सामने आए.

ये भी पढ़ें: मधुपुर उपचुनाव में जीत पर JMM बोली-जनता ने हेमंत सरकार की सही नीतियों को सराहा

इसी प्रकार अकेले राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण से चौबीस घंटों में 45 लोगों की मौत हो गई। पूर्वी सिंहभूम में 38, धनबाद में 12 एवं रामगढ़ में सात लोगों की जान चली गई है.

Trending news