Ranchi: झारखंड में गत 24 घंटो में कोविड-19 से 50 मरीजों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,456 हो गई है. वहीं, इस अवधि में संक्रमण के 3,992 नए मामले आने से राज्य में अबतक कुल 1,62,945 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अबतक संक्रमित पाए गए 1,62,945 मरीजों से 1,33,479 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. विभाग ने बताया कि इस समय झारखंड में 28,010 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.


ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना का ब्रेक फेल! रोजाना 25 से ज्यादा लोगों की हो रही मौत


स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान रांची में 1,073 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि पूर्वी सिंहभूम में 676, कोडरमा 287 तथा धनबाद में 174 नए मामले आए हैं.


जानकारी के मुताबिक, गत 24 घंटे में राजधानी रांची में 11 लोगों की मौत हुई. वहीं, पूर्वी सिंहभूम में 17, गोड्डा में चार तथा दुमका, गढ़वा, गुमला, खूंटी, पलामू एवं रामगढ़ में दो-दो लोगों की जान गई है. चतरा, धनबाद, कोडरमा, लातेहार, साहिबगंज एवं पश्चिमी सिंहभूम में भी एक-एक संक्रमित की मौत दर्ज की गई.


ये भी पढ़ें- Ranchi: कोरोना से डरे धरती के भगवान! ड्यूटी पर बुलाने के लिए DM को देना पड़ रहा है अल्टीमेटम


(इनपुट- भाषा)