Jharkhand: स्वास्थ्य कर्मियों को मिलेगा 1 माह का अतिरिक्त वेतन, CM ने किया प्रोत्साहन भत्ते का ऐलान
Jharlhand Corona News: राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि कोविड कार्य में लगे चिकित्सा कर्मियों और चिकित्सकों को एक महीने के वेतन और मानदेय के बराबर प्रोत्साहन राशि देगी.
Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना योद्धा चिकित्साकर्मियों और चिकित्सकों को उनके एक महीने के बराबर वेतन, मानदेय देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल में कोरोना योद्धा दिन-रात मेहनत कर सेवा में लगे हुए हैं. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि कोविड कार्य में लगे चिकित्सा कर्मियों और चिकित्सकों को एक महीने के वेतन और मानदेय के बराबर प्रोत्साहन राशि देगी. उन्होंने कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद देते हुए मरीजों के प्रति उनके समर्पण की सराहना की है.
CM Hemant Soren ने अपने ट्विटर हैंडल पर धन्यवाद देते हुए सभी Corona Warriors का आभार व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand: Corona ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! 5,541 नए संक्रमित मामले, 124 की हुई मौत
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'इस विकट काल में कोरोना योद्धा दिन-रात मेहनत कर लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. इसलिए राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि कोविड कार्यों में लगे चिकित्साकर्मियों और चिकित्सकों को एक महीने के वेतन/मानदेय के बराबर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. सभी कोरोना योद्धाओं को मेरा धन्यवाद और जोहार.'
ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन टैंक की डिलिवरी में देरी, CM हेमंत सोरेन ने गुजरात CM को लिखा पत्र
इधर, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह के अनुसार, कोरोना योद्धा चिकित्साकर्मियों और चिकित्सकों को एक माह का अतिरिक्त वेतन देने के लिए 104 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है.
बता दें कि झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है. ऐसे में आंकड़े भी लगातार रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं. Coronavirus संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने लॉकडाउन लागू किया है. हालांकि, राज्य सरकार ने इसका नाम स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह दिया है.